Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में बंद हो रहा है. शो में लीप आने के बाद कहानी ने दर्शकों को नहीं लुभाया और इसकी टीआरपी गिर गई. मेकर्स ने दोबारा से भाविका शर्मा की एंट्री करवाई, ताकि शो की टीआरपी में सुधार आए. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और अब शो बंद होने के कगार पर पहुंच चुका है. लीप से पहले शो में रजत का किरदार हितेश भारद्वाज निभाते हैं. उन्होंने शो के बंद होने पर रिएक्ट किया है.
हितेश भारद्वाज बोले- गुम कभी गुम नहीं होगा
हितेश भारद्वाज ने जूम/टेली टॉक इंडिया से बातचीत में कहा, गुम कभी गुम नहीं होगा. गुम आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा. उसमें जितनी भी लोगों ने काम किया था, उन सबको बहुत कुछ मिला है इस शो की वजह से, मेकर्स को बहुत कुछ मिला है. वह शो बहुत ही कीमती है, बहुत अहम शो है हम सबकी लाइफ में. अभी वह जा रहा है लेकिन उस शो के लिए बहुत आभार मेरे दिल में है.
भाविका शर्मा की तारीफ हितेश भारद्वाज ने की
हितेश भारद्वाज ने अपनी पूर्व को-स्टार भाविका शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, भाविका बहुत अच्छे से अपना काम करती है. बीच में मेरी बात हुई थी, वह भी बड़ी दुखी थी, लेकिन हम सबको सच्चाई स्वीकार करनी पड़ेगी. वहीं, एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग शो आमी डाकिनी को लेकर चर्चा में है. शो में वह डबल रोल निभा रहे हैं. सीरियल में वह रुद्र प्रताप सिंह और अयान रॉय चौधरी के किरदार में दिखेंगे. ये शो सोनी टीवी पर शुरू होगा. शो में हितेश के साथ राची शर्मा मुख्य रोल में दिखेंगी. ये एक सुपरनैचुरल शो है.