24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सवी ने उड़ाया दीपिका कक्कड़ का मजाक! कहा- मैं मक्खी नहीं बन सकती

सीरियल गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा ने सवी के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस बीच एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि वो आम सास-बहू शो से दूर रहना चाहती है. बता दें कि इन दिनों शो में शक्ति अरोड़ा, भाविका शर्मा और सुमित सिंह हैं.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में टीवी पर टॉप रेटेड शो में से एक है. शो में लीप आने के बाद नील भट्ट, आयशा सिंह और हर्षद अरोड़ा बाहर हो गए है और नये कास्ट की एंट्री हो गई है. नये कास्ट में शक्ति अरोड़ा, भाविका शर्मा और सुमित सिंह हैं. भाविका, सवि के रोल में नजर आ रही है, जो सई-विराट की बेटी है. वह सईं की बेटी का किरदार निभाती है, जो एक आईपीएस अधिकारी बनने की इच्छा रखती है. इन दिनों शो की कहानी ईशान-सवी के ईद-गिर्द घूम रही है. सवी हॉस्टल में शिफ्ट होना चाहती है क्योंकि हरिणी का पति किरण उसपर बुरी नजर डाल रहा है. हालांकि हॉस्टल देने के फेवर में ईशान नहीं है. सवी की मदद के लिए शो में नये शख्स की एंट्री होने वाली है, जो उसकी हेल्प करेगा. इस बीच भाविका शर्मा ने अपने अब तक के करियर में आम सास-बहू शो से दूर रहने के बारे में खुलकर बात की.

भाविका शर्मा ने कही ये बात

सीरियल गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा ने सवी के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस बीच ईटाइम्स से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि वो आम सास-बहू शो से दूर रहना चाहती है. भाविका कहती हैं, “मैंने जीजी मां में एक बहू का किरदार निभाया था, लेकिन वह एक अलग भूमिका थी और कोई विनम्र किरदार नहीं था. रूढ़िवादी भूमिकाओं से दूर रहना एक सचेत निर्णय रहा है. मैं टीवी शो में मक्खी या ड्रैगन बनने से इनकार करती हूं. मेरे लिए, कहानी और भूमिका दोनों आकर्षक होनी चाहिए.”

भाविका ने दीपिका का उड़ाया मजाक!

गौरतलब है कि कलर्स का सुपरहिट शो ससुराल सिमर का में दीपिका कक्कड़ एक अलौकिक ट्रैक में ‘मक्खी’ की भूमिका निभाई थी. भाविका शर्मा की बातों से तो लगता है कि कही वो दीपिका के उस किरदार का मजाक तो नहीं उड़ा रही. देखते है इसपर दीपिका की क्या प्रतिक्रिया आती है. फिलहाल, इन दिनों दीपिका मदरहुड को एंजॉय कर रही है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बेटे रूहान का चेहरा फैंस संग रिवील किया था. उन्होंने तसवीर के साथ कैप्शन में लिखा था, “आप सभी के लिए हमारा “रूहान” पेश कर रहा हूं. दुआओं में शामिल रखिएगा.”

गुम है किसी के प्यार में का ऑफर कैसे मिला था भाविका शर्मा?

भाविका शर्मा को गुम है किसी के प्यार में का ऑफर कैसे मिला. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था, “शो से पहले मुझे एक शो के लिए लगभग फाइनल कर लिया गया था. हालांकि, बात नहीं बन पाई. इससे मेरा दिल टूट गया. तब मुझे एहसास हुआ कि जब तक आप किसी शो की शूटिंग शुरू नहीं करते, तब तक आपको खुश नहीं होना चाहिए. क्योंकि आप कभी नहीं जानते कि अंतिम क्षण में क्या होगा. इसलिए जब मुझे शो की पेशकश की गई तो मैं बहुत सामान्य थी. जब तक मुझे प्रोमो शूट के लिए नहीं बुलाया गया. तब मुझे एहसास हुआ कि मैं शो कर रही हूं. फिर मैं अपने माता-पिता को रात के खाने के लिए बाहर ले गया.”

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अपने जीजा को बेल्ट से मारेगी सवी! क्या ईशान को होगा अपनी गलती का एहसास?

गुम है किसी के प्यार में क्या दिखाया जाएगा

गुम है किसी के प्यार में के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि यशवंत कहते हैं कि ईशान अपनी ही दुनिया में है. ना तो वो किसी से बात करता है और ना ही किसी की सुनता है. शांतनु कहते हैं कि उन्होंने ईशान को स्थिति समझाने की कोशिश की. वह यशवंत को याद दिलाता है कि ईशान उसका बेटा है. यशवंत शांतनु से कहते हैं कि यह उनके बेटे के लिए कुछ करने का समय है. ईशा ने यशवंत से सीधे बात करने के लिए कहा. ईशान को आश्वस्त करने के लिए कि उसके पिता घर लौट आएंगे, यशवंत ने उनसे तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा. सवी ईशान और यशवंत से पूछती है कि उसके चरित्र में क्या खराबी है? ईशान का कहना है कि उन्होंने उसके जीजा किरण से बात की और कहा कि उन्होंने उनसे कहा कि सवी का चरित्र खराब है. ईशान कहता है कि किरण ने उन्हें बताया था कि जब वह उसके साथ अकेला था तो सवी ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी.

Also Read: Anupama: समर की मौत का बदला लेगा ये शख्स, नये विलेन की होगी एंट्री! अनुपमा-अनुज का जीना होगा दुश्वार

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel