Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की टीआरपी हर हफ्ते गिरती जा रही है. लेटेस्ट टीआरपी लिस्ट में शो की रेटिंग में कोई सुधार देखने को नहीं मिला. शो के बंद होने की खबरें कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बनी हुई है. भाविका शर्मा की एंट्री के बाद भी दर्शकों ने कहानी को नहीं स्वीकार किया. हालांकि मेकर्स को पूरी उम्मीद थी कि भाविक के आने से शो की रेटिंग पहले जैसी अच्छी हो जाएगी. सारी उम्मीद पर पानी फिर गया और अब शो बंद होने वाला है. भाविका ने इसपर रिएक्ट किया है.
गुम है किसी के प्यार में के ऑफ एयर होने पर भाविका शर्मा ने किया रिएक्ट
गुम है किसी के प्यार में की सवी यानी भाविका शर्मा ने शो के ऑफ एयर होन की खबरों पर Buzzooka से बात करते हुए कहा, खबरें-खबरें होती है. ऐसी खबरें मेरे कानों तक भी नहीं आई है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें ऑफिशियली कुछ कहा नहीं गया है. साथ ही ये स्वीकार किया कि उन्होंने भी ऐसी खबरें सुनी है और उम्मीद करती है कि ये सच ना हो. वहीं शो में नील का किरदार निभाने वाले परम सिंह ने ऑफ एयर की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा था, उन्हें इस बारे में कुछ आधिकारिक रूप से बताया नहीं गया, लेकिन सबको पता है कि क्या होगा.
भाविका शर्मा बोली- अगर ऐसा होता है तो…
भाविका शर्मा ने आगे कहा कि अगर ऐसा होता है तो भी ठीक है क्योंकि जो चीज शुरू होती है उसे किसी ना किसी दिन खत्म होना पड़ता है. उसने अपने फैंस से रिक्वेस्ट किया कि वह उनका शो देखते रहे और उसपर प्यार बरसाते रहे. वहीं, गुम है किसी के प्यार में दिखाया जा रहा कि नील जैसे ही अपने कमरे में पहुंचता है वहां सवी के कपड़े नहीं पाता है. वह इस बारे में उससे पूछता है. सवी उसे बताती है कि घर में रेनोवेशन का काम चल रहा है और इस वजह से उसके कपड़े इधर-उधर हो गए. नील उसकी बात मान लेता है. तभी सवी को तेजू की तसवीर मिलती है और वह उसे छिपाने की कोशिश करती है.