Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा वापस लौट आई है. वैभवी हंकारे का ट्रैक खत्म हो गया और एक नयी कहानी शुरू होने वाली है. शो का नया प्रोमो सामने आ गया है और ये काफी दिलचस्प है. प्रोमो में भाविका यानी सवी ठक्कर आईपीएस अधिकारी के रोल में दिख रही है. प्रोमो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सवी की वापसी पर खुशी जता रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या है.
नील से सवी पूछेगी ये सवाल?
गुम है किसी के प्यार में के प्रोमो को शेयर करते हुए स्टार प्लस ने लिखा, दो लाशें, दो रिश्ते और कई सवाल. प्रोमो की शुरुआत एक एक्सीडेंट से होती है. नील को पता चलता है कि तेजू का एक्सीडेंट हो गया है और वह उसके पास दौड़ते हुए आता है. कुछ देर बाद सवी आईपीएस अधिकारी बनकर एंट्री लेती है. वह एक बॉडी के पास जाती है और रजत की फोटो देखती है. सवी की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह नील से पूछती है कि “मेरा पति, तुम्हारी पत्नी के साथ, क्यों?”
यूजर्स बोले- सवी वापस आ गई है
प्रोमो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सवी वापस आ गया है. एक यूजर ने लिखा, क्या बात है क्वीन वापस आ गई है. एक यूजर ने लिखा, आपके आने की खुशी तो बहुत है पीआर तेजस्विनी के जाने गम भी. एक यूजर ने लिखा, सवी के आने से बहुत खुशी हो रही है. गौरतलब है कि भाविका शर्मा की एंट्री साल 2023 में हुई थी. भाविका सीरियल में सवी का रोल निभाती है.