Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने हाल ही में लीप लिया है. जिसके बाद नील के रूप में परम सिंह, तेजस्विनी के रूप में वैभवी हंकारे और ऋतुराज के रूप में सनम जौहर दिखाई दे रहे हैं. तीनों के बीच लव ट्रायंगल देखने को मिल रहा है. जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न के बावजूद सीरियल की टीआरपी रेटिंग नहीं बढ़ रही है और ये टॉप 10 से बाहर हो चुका है. अब चैनल ने शो के टाइम स्लॉट को बदलने का फैसला किया है.
गुम है किसी के प्यार में का बदला टाइम स्लॉट
11 मार्च यानी मंगलवार से सीरियल गुम है किसी के प्यार में अपने पिछले 8:00 बजे के स्लॉट से हटकर शाम 7:30 बजे टेलीकास्ट होगा. हालांकि अचानक यह बदलाव क्यों किया गया है, इसको लेकर डिटेल्स सामने नहीं आए हैं, लेकिन रूमर्स है कि शो में रजत और सवी की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती थी, लेकिन जब इसमें लीप आया, तो दर्शक नए स्टारकास्ट से नहीं जुड़ पा रहे हैं. टीआरपी रैंकिंग में, इसने 1.4 की रेटिंग के साथ 11वां स्थान हासिल किया.
मुनव्वर फारूकी ने नए स्लॉट की मजेदार ढंग से की अनाउंसमेंट
गुम है किसी के प्यार में के नए टाइम स्लॉट की अनाउंसमेंट करते हुए स्टार प्लस ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया. इसमें मुनव्वर फारूकी इंस्टाग्राम पर लाइव नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी चाची ‘गुम है किसी के प्यार में’ को फुल वॉल्यूम पर देख रही हैं. वह खेल-खेल में उनसे आवाज कम करने के लिए कहता है. फिर मुनव्वर ने मजाक में कहा कि वह हमेशा स्टार प्लस देखती रहती है, वह मजाकिया अंदाज में कहते हैं, तेजस्विनी को अच्छा खासा डॉक्टर ने प्रपोज किया था, लेकिन नहीं, इनको लाइफ में चाहिए बस ड्रामा! इंसान ड्रामा से दूर भागता है, और ये ड्रामा की तरफ भागती है.” रील के साथ कैप्शन में लिखा है, #गुम है किसी के प्यार में, इस मंगलवार से शाम 7:30 बजे, स्टारप्लस और कभी भी जियोहॉटस्टार पर.”