23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GOAT Collection: दुनियाभर में बजा थलपति विजय का डंका, ओपनिंग डे पर कांपा बॉक्स ऑफिस, जानें कलेक्शन

थलपति विजय की फिल्म ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. दुनियाभर में मूवीज ने कितनी कमाई की, आपको बताते हैं.

GOAT Box Office Collection: साउथस्टार थलपति विजय की फिल्म ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया है. मूवी गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. ओपनिंग डे पर इसने ताबड़तोड़ कमाई की और दुनियाभर में भी मूवी ने धमाल मचा दिया. यह साल की सबसे बड़ी तमिल ओपनर बन गई है. वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित मूवी में विजय के अलावा प्रभु देवा, मोहन, स्नेहा और प्रशांत है. दुनियाभर में मूवी ने कितनी कमाई की, आपको बताते हैं.

ओपनिंग डे पर ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने दुनियाभर में किया कितने करोड़ का कलेक्शन

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, थलपति विजय की मूवी ने आसानी से दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. हालांकि आधिकारिक संख्या का अभी वेट हो रहा है.

भारत में फिल्म ने किया कितने करोड़ का बिजनेस

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, ओपनिंग डे पर मूवी ने सभी भाषाओं में 45.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि ये शुरूआती आंकड़े है, जिसमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकते हैं.

किन तमिल फिल्मों ने दुनियाभर में सबसे अधिक ओपनिंग डे पर कमाई की

-लियो (तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी)- 146 करोड़
-2.0 (तमिल, तेलुगु और हिंदी)- 95 करोड़
-लियो (तमिल, तेलुगु)- 90 से 100 करोड़
-जेलर (तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी)- 91.2 करोड़
-कबाली (तमिल, तेलुगु और हिंदी)- 87.5 करोड़
-बीस्ट (तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी)- 84.13 करोड़
-पोन्नियिन सेलवन 1 (तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी)-82.5 करोड़
-सरकार (तमिल और तेलुगु) – 67.2 करोड़
-पोन्नियिन सेलवन 2 (तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी)- 64.14 करोड़
-बिगिल (तमिल और तेलुगु) – 63.4 करोड़

द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का बजट कितना है

थलपति विजय की फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ का है.

Also Read- The GOAT Box Office Collection Day 1: थलपति विजय की फिल्म ने रचा इतिहास, ओपनिंग डे पर छापे इतने नोट

Also Read– The GOAT Movie Review: थलपति विजय की फिल्म को दर्शकों ने बताया ब्लॉकबस्टर, एमएस धोनी की एंट्री पर बजी तालियां

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel