Good Bad Ugly Review: मार्क एंटनी के निर्देशक आदिक रविचंद्रन की ओर से निर्देशित अजित कुमार की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा गुड बैड अग्ली 10 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में उतरी. इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. कई फैंस ने इसे अजित कुमार के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म बता रहे हैं. आइये जानते हैं मूवी देखकर नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर क्या रिएक्शन दिया.
गुड बैड अग्ली का पहला रिव्यू आया सामने
फिल्म के पहले हिस्से ने खास तौर पर लोगों का ध्यान खींचा है, जिसमें अजित की पिछली मास-मसाला भूमिकाओं की याद ताजा होती है. जिसमें आकर्षक, आधुनिक एक्शन सीक्वेंस और स्टाइलिश निर्देशन शामिल है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “#GoodBadUgly – 5/5. यह कॉलीवुड का एवेंजर्स है, जहां सभी एवेंजर्स अजित कुमरा हैं. यह बेंचमार्क सेट करता है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा,
अजित कुमार की फिल्म देखकर फैंस का आया रिएक्शन
एक दूसरे यूजर ने शेयर किया, “एकेकेकेके फैंस के लिए सामूहिक दावत. हमारे विंटेज एके सर वापस आ गए हैं. सबसे स्टाइलिश लुक में दिख रहे हैं. #अजितकुमार के लिए उचित ऊंचाई. मस्ट वॉच फिल्म है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”अजित कुमार की इस एक्शन फिल्म को देखना तो बनता ही है, जरूर थियेटर जाऊंगा और इसे पहले देखकर फिर सनी देओल की जाट को देखूंगा.”
गुड बैड अग्ली के बारे में
आदिक रविचंद्रन की ओर से निर्देशित गुड बैड अग्ली 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की टीम ने हाल ही में ट्रेलर शेयर किया. इसमें अजित एक रिटायर्ड गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे अपने हिंसक अतीत में लौटने के लिए मजबूर किया जाता है. वीडियो में अर्जुन दास एक डरावने खलनायक की भूमिका निभाते हुए और त्रिशा एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट दिखाया गया है, जो फैंस को जरूर एक्साइटेड करेगा. गुड बैड अग्ली में प्रभु, प्रसन्ना, अर्जुन दास, सुनील, राहुल देव और योगी बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. जीवी प्रकाश ने फिल्म का संगीत तैयार किया है.
यह भी पढ़ें- Jaat Review: सनी देओल की जाट फ्लॉप हुई या हिट, मिले इतने स्टार्स, थियेटर जाने से पहले प