23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Govinda Health Update: अस्पताल से कब मिलेगी अभिनेता गोविंदा को छुट्टी? जानिए लेटेस्ट अपडेट

Govinda Health Update: गोविंदा की हेल्थ को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. हालांकि अभिनेता गोविंदा की हालत दुरुस्त है. चलिए जानते हैं गोविंदा को कब तक अस्पताल से छुट्टी मिलेगी..

Govinda Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की उनकी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लग गई. जिसके बाद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. जब से इस बात की जानकारी उनके फैंस को हुई है सभी लोग इस वक्त चिंता में हैं. हर कोई उनके लिए दुआ कर रहा है और जल्दी ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं. गोविंदा की हेल्थ को लेकर लोग हर अपडेट को जानना चाहते हैं. अब फैंस यह भी जानना चाह रहे हैं कि आखिर कब तक गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. चलिए जानते हैं गोविंदा की हेल्थ को लेकर डॉक्टरों ने कहा है?

गोविंदा को कब तक अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

गोविंदा की हेल्थ को लेकर हर पल अपडेट जारी है. एक्टर के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि गोविंदा को आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. फिलहाल अभी गोविंदा की हालत पहले से सही है. डॉक्टरों ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी है.

डॉक्टरों ने क्या कहा

अभिनेता गोविंदा को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि अभी एक्टर को बेहद सावधानी बरतनी होगी और उन्हें अपने घायल पैर का ध्यान देना होगा. फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन रिवकर होने में समय तो लगेगा ही. गोविंदा के घुटने में 8-10 टांके लगाए गए हैं लेकिन घाव को भरने में वक्त लगेगा.  

गोविंदा के साथ कैसे हुआ हादसा?

रिपोर्ट्स के हवाले से बताए जा रहे हैं कि गोविंदा को गोली उस समय लगा जब वो अपनी अनलॉक गन को अलमारी में रखने जा रहे थे. इससे पहले एक्टर गन को साफ कर रहे थे सभी उनकी हाथ से गम फिसली और जमीन पर गिर गई और साथ ही मिसफायर हुआ जो गोली सीधे गोविंदा के पैर में लग गई. फिलहाल मुंबई पुलिस गोविंदा और उनके परिवार के बयान भी दर्ज किए हैं साथ ही जांच भी जारी है.

Also Read: सुबह-सुबह रिवॉल्वर लेकर गोविंदा कहां जा रहे थे ? मैनेजर ने दी यह अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel