23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Kapil Sharma Show : कपिल शो में गोविंदा पहुंचे तो गायब हुए कृष्णा अभिषेक ! यूजर्स बोले- सपना को नो इंट्री…

The Kapil Sharma Show : एकबार फिर 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा मेहमान बनकर आने वाले हैं दिवाली स्पेशल शो में गोविंदा के डांस का धमाल और हंसी की फुलझड़ी देखने को मिलेगी. लेकिन, चीची मामा के सामने आने से सपना को डर लग रहा है? कहने का मतलब है कि दिवाली स्पेशल शो के प्रोमो से सपना (कृष्णा अभिषेक) गायब हैं. सोशल मीडिया पर वायरल प्रोमो को देखकर नाराज यूजर्स एक ही सवाल कर रहे हैं- दिवाली स्पेशल शो में सपना को नो इंट्री क्यों दी गई है?

The Kapil Sharma Show : एकबार फिर ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा मेहमान बनकर आने वाले हैं. दिवाली स्पेशल शो में गोविंदा के डांस का धमाल और हंसी की फुलझड़ी देखने को मिलेगी. लेकिन, चीची मामा के सामने आने से सपना को डर लग रहा है? कहने का मतलब है कि दिवाली स्पेशल शो के प्रोमो से सपना (कृष्णा अभिषेक) गायब हैं. सोशल मीडिया पर वायरल प्रोमो को देखकर नाराज यूजर्स एक ही सवाल कर रहे हैं- दिवाली स्पेशल शो में सपना को नो इंट्री क्यों दी गई है?

कपिल शो में दिवाली वीकेंड पर ‘हीरो नंबर-1’ गोविंदा सेट पर आकर खूब धमाल मचाने वाले है. वायरल हो रहे प्रोमो में शो में गोविंदा अपने सुपरहिट गाने किसी डिस्को में जाए पर डांस करते हुए करते है. कपिल कहते है, गोविंदा सर के आने से हमारे सेट की शान बढ़ जाती है. वैसे तो वह चमकता है, लेकिन गोविंदा सर के आने से ज्यादा चमचमा उठता है.

कपिल की बात सुनकर गोविंदा कहते हैं कि आज इसके दिल से मेरे लिए तारीफ निकली है. तभी बीच में अर्चना पूरन सिंह कहती हैं कि हां, आप सही कह रहे हो. फिर गोविंदा कहते हैं कि शो पर जब लड़कियां आती हैं, तभी इसके दिल से ऐसी तारीफ निकलती है, क्योंकि उनके आने के बाद इसका दिमाग बंद हो जाता है.

वहीं, बच्चा यादव गोविंदा से कहते है कि, आप जब आते है ना सर, तो अंदर से डांस का उबाल आता है. ये सुनकर कपिल कहते है कि एसिडिटी होगी. ये सुनकर सब हंसने लगते है. प्रोमो वीडियो में गोविंदा औऱ कपिल शर्मा के साथ साथ कीकू शारदा, सिमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर भी मस्ती करते दिख रहे हैं. लेकिन कृष्णा अभिषेक जो शो में सपना के किरदार में नज़र आते हैं, वो नहीं दिखे. जिसके बाद फैंस ये सवाल पूछ रहे है कि कही गोविंदा के शो में होने के कारण कृष्णा तो गायब नहीं हो गए.

Also Read: स्विमिंग पूल में डांस करती दिखी ‘कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’, VIDEO देख फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

ट्विटर पर फैंस लगातार कमेंट कर पूछ रहे है कि, आखिर दोनों की लड़ाई कब खत्म होगी. एक यूजर ने लिखा, गोविंदा आए इसका मतलब इस एपिसोड से कृष्णा गायब, सपना को नो इंट्री, मामा- भांजे की लड़ाई ही ऐसी है. एक यूजर ने लिखा, इसका मतलब कृष्णा उर्फ सपना इस एपिसोड से फिर गायब. बता दें कि कृष्णा अभिषेक का मामा गोविंदा से लंबे समय से विवाद चल रहा है. ऐसे में जब भी गोविंदा शो में पहुंचते हैं, कृष्णा उस एपिसोड से गायब हो जाते हैं.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel