Govinda: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा इन-दिनों पत्नी सुनीता संग तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब उनके करीबी और सेक्रेटरी शशि प्रभु का निधन हो गया है. जिसके बाद से गोविंदा सदमे में हैं. प्रभु के साथ एक्टर का करीबी रिश्ता था. दोनों एक परिवार की तरह लंबे समय से साथ रहते थे. जैसे ही गोविंदा को यह दुखद खबर मिली, वह दौरे-दौरे उनके घर पहुंचे. बाद में अंतिम संस्कार के समय गोविंदा अपने प्रिय मित्र को अंतिम विदाई देते हुए फूट-फूट कर रोते नजर आए.
सेक्रेटरी के मौत के बाद फूट-फूटकर रोए गोविंदा
शशि प्रभु के निधन की खबर 6 मार्च को गोविंदा तक पहुंची और बिना किसी हिचकिचाहट के वह शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे. रात 10 बजे हुए अंतिम संस्कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें एक्टर काफी भावुक दिखाई दे रहे हैं. वह अपने आंसु को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दोस्त को खोने का गम उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है. उन्हें प्रभु के एक करीबी परिवार के सदस्य को सांत्वना देते हुए भी देखा गया.
गोविंदा के साथ करीबी रिश्ता शेयर करते थे शशि प्रभु
गोविंदा और शशि प्रभु के बीच कई दशकों तक एक मजबूत प्रोफेशनल और पर्सनल रिश्ता रहा है. प्रभु न केवल उनके सेक्रेटरी थे, बल्कि बॉलीवुड में उनको खूब सपोर्ट भी किया करते थे. उनकी दोस्ती गोविंदा के शुरुआती करियर के दिनों से ही है और दोनों सालों तक एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, शशि प्रभु को हृदय संबंधी समस्याएं थीं और उनके निधन से ठीक चार दिन पहले उनकी सर्जरी हुई थी. दुर्भाग्य से, 6 मार्च को वे बाथरूम में गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.