Govinda Sunita Ahuja Divorce: बॉलीवुड आइकन गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. ऐसी अफवाहें हैं कि शादी के लगभग 37 साल बाद कपल तलाक की ओर आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि पति-पत्नी ने अभी तक इस न्यूज पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. अब गोविंदा के सेक्रेटरी ने दावों को खारिज कर दिया है और इसे बकवास बताया.
गोविंदा के सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने तलाक रूमर्स पर किया रिएक्ट
गोविंदा के सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने एबीपी न्यूज संग इंटरव्यू में तलाक की अफवाहों पर बात की. उन्होंने कहा कि सुनीता आहूजा और गोविंदा के बीच तलाक की बातें बेबुनियाद और गलत है. इन अटकलों के पीछे किसी भी सच्चाई से उन्होंने दृढ़ता से इनकार किया. उन्होंने सुझाव दिया कि सुनीता के पिछले बयानों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया होगा, जिससे अनावश्यक गपशप छिड़ गई.
गोविंदा और सुनीता के तलाक में नहीं है कोई सच्चाई
उन्होंने कहा, ”इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. मैं हमेशा गोविंदा जी के साथ रहता हूं और ऐसा कुछ नहीं है. सुनीता ने कुछ इंटरव्यू दिए होंगे और किसी ने उनकी बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया होगा, इसलिए ऐसी खबरें फैल रही हैं.”
अलग रह रहे हैं गोविंदा और सुनीता आहूजा?
पिछले महीने गोविंदा की पत्नी सुनीता ने एक इंटरव्यू में उनकी शादी को लेकर बड़ा राज खोला था. आहूजा ने खुलासा किया कि वह अभिनेता के साथ नहीं रहती हैं. सुनीता ने बताया कि जहां वह अपने बच्चों के साथ एक फ्लैट में रहती हैं, वहीं गोविंदा अपार्टमेंट के सामने एक बंगले में रहते हैं. अलग रहने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए गोविंदा की पत्नी ने एक बड़ा बयान दिया और कहा कि जहां वह पहले अपनी शादी में सुरक्षित महसूस करती थीं, वहीं अब उन्हें ऐसा महसूस नहीं होता है.
