Govinda Sunita Ahuja Divorce: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आई. कहा जा रहा है कि कपल जल्द ही अपने 37 साल के रिश्ते को खत्म कर तलाक लेने के बारे में सोच रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी नेटिजन्स काफी शॉक्ड है. हालांकि न तो गोविंदा ना ही सुनीता ने अभी तक इन रूमर्स पर रिएक्ट किया है. अब कृष्णा अभिषेक ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.
गोविंदा के तलाक रूमर्स पर क्या बोले कृष्णा अभिषेक
कृष्णा अभिषेक ने एचटी संग बात करते हुए इन रूमर्स को बकवास बताया. उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं हो सकता… वे तलाक नहीं देंगे.” इसके अलावा आरती सिंह ने भी कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी मुंबई में नहीं हूं, इसलिए मैं किसी के संपर्क में नहीं हूं, लेकिन मैं आपको कुछ बता दूं, यह झूठी खबर है. ये सिर्फ अटकलें हैं, क्योंकि उनका बंधन बहुत मजबूत है. उन्होंने वर्षों से एक अच्छा और प्यार भरा रिश्ता बनाया है, तो वे तलाक कैसे ले सकते हैं? मुझे नहीं पता कि लोगों को ये सभी अफवाहें कहां से मिलती हैं, जो पूरी तरह झूठ है. उन्हें गलत सूचना फैलाने से बचना चाहिए. वास्तव में, मेरे तलाक की खबरें भी बिना किसी कारण के सामने आई थीं.”
कैसे शुरू हुई गोविंदा और सुनीता की लवस्टोरी
सुनीता की पहली मुलाकात गोविंदा से उनके बॉलीवुड सुपरस्टार बनने से काफी पहले हुई थी. जब एक्टर बी.कॉम के फाइनल ईयर में थे, और सुनीता कक्षा 9 में थी. दोनों फैमिली फ्रेंड्स थे, क्योंकि उनकी बहन की शादी उनके मामा आनंद सिंह से हुई थी. हालांकि, उनका रिश्ता उस समय पनपा जब गोविंदा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे थे. 11 मार्च 1987 को शादी के बंधन में बंधने से पहले इस जोड़े ने तीन साल तक डेट किया. वे एक बेटी, टीना आहूजा और एक बेटे, यशवर्धन के माता-पिता हैं.
