Hari Hara Veera Mallu Release Date: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल एक बार फिर साउथ फिल्म में अपनी खतरनाक विलेन वाली भूमिका से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. यह फिल्म साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ है, जो अभी पोस्ट-प्रोडक्शन पर चल रही है. हाल ही में फिल्म के दो गाने भी जारी किए गए, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है, जिसके बाद फैंस की खुशी जोरों पर है. ऐसे में अगर आप भी इसके लिए एक्साइटेड हैं, तो आइए आपको फिल्म की रिलीज डेट से लेकर स्टार कास्ट तक के बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं.
‘हरि हरा वीरा मल्लू’ रिलीज डेट
GET READY FOR THE BATTLE OF A LIFETIME! ⚔️🏹
— Mega Surya Production (@MegaSuryaProd) May 16, 2025
Mark your calendars for #HariHaraVeeraMallu on June 12, 2025! 💥 💥
The battle for Dharma begins… 🔥⚔️ #HHVMonJune12th #VeeraMallu #DharmaBattle #HHVM pic.twitter.com/Jvxd02JW5a
‘हरि हरा वीरा मल्लू’ के प्रोडक्शन हाउस ने एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जीवन की सबसे बड़ी लड़ाई के लिए तैयार हो जाइए! 12 जून, 2025 को #HariHaraVeeraMallu के लिए अपने कैलेंडर पर निशान लगाएं! धर्म की लड़ाई शुरू हो गई है…’
बता दें कि यह फिल्म पहले 30 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी और पवन कल्याण क वर्क कमिटमेंट्स के चलते फिल्म को पोस्टपोन करना पड़ा. अब यह फिल्म 12 जून, 2025 को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.
फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट
123Telugu की रिपोर्ट के मुताबिक, पवन कल्याल की इस फिल्म के क्लाइमेक्स फाइट सीक्वेंस जिसकी शूटिंग इराक में छह सप्ताह तक चली, पर मेकर्स की जेब ढीली हो गई है. मुगल साम्राज्य पर आधारित फिल्म का निर्देशन एएम ज्योति कृष्णा कर रहे हैं. इसमें पवन कल्याण वीरा मल्लू नाम के एक डाकू की भूमिका निभाएंगे. वहीं, बॉबी देओल औरंगजेब के किरदार में हैं. जबकि, निधि अग्रवाल बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी.