23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मोस्ट डिजायरेबल वुमेन टीवी 2019’ की टॉप-10 लिस्ट जारी, जेनिफर विंगेट और निया शर्मा को पछाड़ ये एक्ट्रेस हैं टॉप पर

Hina Khan in number one position in Top 20 Most Desirable Women on TV 2019: टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी (2019 Most Desirable Woman) की लिस्‍ट आ गई है. इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) का नाम टॉप पर है. हिना ने सभी को पछाड़ते हुए दूसरी बार यह उपलब्ध‍ि हासिल की है. ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से दर्शकों के दिल पर छाने वाली हिना अक्सर अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है. 'बिग बॉस 11' के बाद हिना की फैन फॉलोइंग खूब बढ़ी.

Hina Khan in number one position in Top 20 Most Desirable Women on TV 2019: टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी (2019 Most Desirable Woman) की लिस्‍ट आ गई है. इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) का नाम टॉप पर है. हिना ने सभी को पछाड़ते हुए दूसरी बार यह उपलब्ध‍ि हासिल की है. ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से दर्शकों के दिल पर छाने वाली हिना अक्सर अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है. ‘बिग बॉस 11’ के बाद हिना की फैन फॉलोइंग खूब बढ़ी.

1. हिना खान

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. हाल ही में हिना ‘हैक्ड’, ‘स्मार्टफोन’ और ‘लाइन्स’ जैसी फिल्मों में नजर आई थी. वहीं, ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका हो या ‘नागिन 5’ में इच्छाधारी नागिन हिना के हर किरदार को फैंस ने खूब पसन्द किया.

2. जेनिफर विंगेट

इस लिस्‍ट में जेनिफर विंगेट का नाम दूसरे नंबर पर है. हाल ही में खबर थी कि जेनिफर को रियलिटी शो बिग बॉस-2020 का ऑफर मिला है. वहीं, ये भी कहा गया था कि एक्ट्रेस को शो के लिए प्रति सप्ताह तीन करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया गया है. हालांकि जेनिफर शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं इसे लेकर उनकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Also Read: Bigg Boss 14 की डेट क्या एनाउंस हो गई? जानिए कब शुरू होगा Salman Khan का शो और क्या है मीडिया लेटेस्ट अपडेट

3. निया शर्मा

एक्ट्रेस निया शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. निया लिस्‍ट में तीसरी सबसे डिजायरेबल वुमन के तौर पर नाम शामिल है. हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘खतरों के ख‍िलाड़ी- मेड इन इंडिया’ का टाइटल जीता है. निया शर्मा ने काली-एक अग्नि परीक्षा से साल 2010 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. निया को पहचान ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, और ‘जमाई राजा’ से मिली. इसके अलावा निया की वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’ का दूसरा सीजन भी हिट रहा था.

4. एरिका फर्नांडिस

हाल ही में ऐसी खबरें थी कि एरिका फर्नांडिस ‘कसौटी जिंदगी के 2’ शो छोड़ रही है. हालांकि इस पर एक्ट्रेस ने अपने तरफ से कुछ नहीं कहा है. वहीं, एरिका का ग्‍लैमर करियर ‘बॉम्‍बे टाइम्‍स फ्रेश फेस 2010’ से शुरू हुआ था. वह मिस इंडिया 2012 की फाइनलिस्‍ट भी रह चुकी हैं.

5. करिश्‍मा तन्‍ना

करिश्‍मा तन्‍ना हाल ही ‘खतरों के ख‍िलाड़ी 10’ की विनर बनी हैं. अक्सर करिश्मा अपनी तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. करिश्‍मा तन्‍ना सीरियल ‘नागिन 3’ के लीड एक्‍टर पर्ल वी पुरी के साथ अपने रिश्ते को लेकर पिछले काफी सालों से खबरों में रहीं. दोनों की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं. वहीं अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में इन दोनों के ब्रेकअप को लेकर दावे किए जा रहे हैं.

Also Read: आपको पता है ‘भाभी जी घर पर हैं’ के हर एपीसोड के लिए कितना चार्ज करती थीं शिल्पा शिंदे?

इस लिस्ट में दिव्या अग्रवाल, श‍िवांगी जोशी, सुरभ‍ि ज्योति हैं और ये सेलेब्स टॉप-10 में शामिल हैं. हिमांशी खुराना को नंबर-11, जैस्मिन भसीन को नंबर-12 और शहनाज गिल को तेरहवें नंबर पर है. वहीं, इसमें किस्टल डिसूजा, नायरा बनर्जी, रिद्ध‍िमा पंड‍ित, श्रद्धा आर्या, टीना दत्त, श्रेणु पारिख का नाम भी इसमें शामिल हैं.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel