24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hina Khan Rocky Jaiswal Net Worth: रॉकी और हिना के संपत्ति में है जमीन-असमान का अंतर, जानें कौन है ज्यादा अमीर

Hina Khan Rocky Jaiswal Net Worth: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है से एक्टिंग में डेब्यू किया था. इसमें वह अक्षरा माहेश्वरी सिंघानिया के रूप में दिखाई दी. इसके बाद वह कई रियालिटी शो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनी. हाल ही में हिना ने रॉकी जायसवाल संग शादी रचाई. आइये जानते हैं वह अपने पति से कितनी अमीर है.

Hina Khan Rocky Jaiswal Net Worth: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने उस वक्त फैंस को हैरान कर दिया, जब उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी रचा ली. 4 जून को अपने बिग डे को सेलिब्रेट करते हुए कपल ने अपनी वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर शेयर की. जिसके बाद फैंस ने उन्हें बधाइयां दी. ग्रीन साड़ी में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थी. कपल को ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर प्यार हुआ था. तभी से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. आइये जानते हैं पति-पत्नी की कुल संपत्ति कितनी है.

अपने पति से कितनी अमीर है हिना खान

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार हिना खान के पास कथित तौर पर लगभग 50 करोड़ रुपये की संपत्ति है. हिना के इनकम के मुख्य स्रोत प्रोजेक्ट, सोशल मीडिया पेज और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है. एक्ट्रेस प्रति माह 35 लाख रुपये कमाती हैं. वहीं उनके पति रॉकी जायसवाल 6-7 करोड़ के बीच है. हिना खान का आलीशान घर मुंबई के वर्ली में मौजूद है. अभिनेत्री के पास रेनॉल्ट ट्राइबर, ऑडी ए 4, ऑडी क्यू 7, होंडा सिटी और इनोवा क्रिस्टा जैसी कई बड़ी ब्रांड की कारें हैं.

हिना खान को हुआ था ब्रेस्ट कैंसर

हिना को जून 2024 में स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था. इस साल की शुरुआत में, अभिनेत्री ने एक कार्यक्रम में अपने हेल्थ की जानकारी शेयर की और कहा कि उन्होंने अपनी कीमोथेरेपी पूरी कर ली है. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सर्जरी पूरी हो चुकी है. हिना ने कहा कि वह इम्यूनोथेरेपी ले रही हैं और अच्छा महसूस कर रही हैं.

हिना खान ने रचाई शादी

हिना खान ने 4 जून को रॉकी जायसवाल के साथ शादी रचाई. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा “दो अलग-अलग दुनिया से, हमने प्यार का एक ब्रह्मांड बनाया… हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल एक हो गए, जिससे जीवन भर चलने वाला बंधन बन गया.” एक्ट्रेस ने ओपल हरे रंग की हाथ से कढ़ाई की हुई मनीष मल्होत्रा ​​की विरासत वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अभिनेत्री को ये रिश्ता क्या कहलाता है, बिग बॉस, कसौटी जिंदगी की, खतरों के खिलाड़ी, हैक्ड, डैमेज्ड, अनलॉक और शडयंत्र में उनके काम के लिए जाना जाता है.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 Review: अक्षय कुमार की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, टिकट बुक करने से पहले जानें पास हुई या फेल

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel