23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cancer Warriors: हिना खान से पहले इन अभिनेत्रियों ने झेला है कैंसर का दर्द, मजबूत हौसले से यूं दी मौत को मात

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने खुलासा किया कि वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उन्होंने कहा कि इलाज शुरू हो गया है, और वह इस चुनौती से उबरने और जल्द से जल्द ठीक होने की पूरी कोशिश कर रही हैं. हिना के अलावा कई और बॉलीवुड अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने कैंसर जैसी बीमारी को मात दिया और आज एक स्वस्थ जिंदगी जी रही हैं.

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ एक इमोशनल नोट शेयर किया और सबसे दुआ करने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि वह इस बीमारी से लड़ेंगी और जल्द ठीक होने की पूरी कोशिश करेंगी.

Kiron Kherr
Cancer warriors: हिना खान से पहले इन अभिनेत्रियों ने झेला है कैंसर का दर्द, मजबूत हौसले से यूं दी मौत को मात 8

किरण खेर

‘देवदास’ और ‘दोस्ताना’ जैसी फिल्मों में नजर आईं अभिनेत्री-राजनेता किरण खेर को 2021 में मल्टीपल मायलोमा, एक प्रकार का ब्लड कैंसर का पता चला था, लेकिन अभिनेत्री ने कभी हार नहीं मानी और अपने मजबूत जज्बे से इस बीमारी को मात दिया.

Also Read- Hina Khan: जब हिना खान ने कभी शादी न करने की खाई थी कसम, कहा था- पार्टनर से प्यार करती हूं लेकिन…

Bollywood Actress Fights Cancer 1
Cancer warriors: हिना खान से पहले इन अभिनेत्रियों ने झेला है कैंसर का दर्द, मजबूत हौसले से यूं दी मौत को मात 9

मनीषा कोइराला

मनीषा कोइराला हाल ही में ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में मल्लिकाजान की भूमिका निभाती नजर आई. अपनी बेहतरीन अदाकारी को लेकर एक्ट्रेस फैंस के बीच एक हॉट टॉपिक बन गई हैं. मनीषा कोइराला को साल 2012 में स्टेज IV डिम्बग्रंथि के कैंसर का पता चला था.

Bollywood Actress Fights Cancer 4
Cancer warriors: हिना खान से पहले इन अभिनेत्रियों ने झेला है कैंसर का दर्द, मजबूत हौसले से यूं दी मौत को मात 10

छवि मित्तल

साल 2022 में, छवि मित्तल ने खुलासा किया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर कहा, “मैं भाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मुझे इसका जल्दी पता चल गया.

Bollywood Actress Fights Cancer 5
Cancer warriors: हिना खान से पहले इन अभिनेत्रियों ने झेला है कैंसर का दर्द, मजबूत हौसले से यूं दी मौत को मात 11

महिमा चौधरी

महिमा चौधरी को ‘परदेस’, ‘दिल क्या करे’ और ‘दिल है तुम्हारा’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस को साल 2022 में अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला था. उन्होंने बताया था कि इस बीमारी में मैंने हर दिन खुद को मरते हुए देखा था. हालांकि डॉक्टर्स ने मुझे हिम्मत दी और मैं ठीक होने के लिए हिम्मत जुटा पाई.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: हिना खान ने क्यों छोड़ा था सीरियल, सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- चीजें अच्छे नोट पर खत्म नहीं….

Sonali
Cancer warriors: हिना खान से पहले इन अभिनेत्रियों ने झेला है कैंसर का दर्द, मजबूत हौसले से यूं दी मौत को मात 12

सोनाली बेंद्रे

‘हम साथ-साथ हैं’, ‘सरफरोश’ और ‘दिलजले’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली सोनाली बेंद्रे को साल 2018 में, स्टेज 4 मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर का पता चला और उनके बचने की 30 प्रतिशत संभावना थी. अभिनेत्री ने थेरेपी ली और ठीक होकर दिखाया.

Bollywood Actress Fights Cancer 3
Cancer warriors: हिना खान से पहले इन अभिनेत्रियों ने झेला है कैंसर का दर्द, मजबूत हौसले से यूं दी मौत को मात 13

लिसा रे

लिसा रे ने अपने ब्लड कैंसर को लगभग एक साल तक सीक्रेट रखा था. वह छुप-छुपकर इलाज करवाती रही और एक्टिंग करना जारी रखा था. बाद में जब वह ठीक होने लगी थी तो उन्होंने अपनी जर्नी को फैंस के साथ शेयर किया था.

Also Read- Hina Khan: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर, डॉक्टर से जानिए ब्रेस्ट कैंसर क्या है?

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel