24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT पर मौजूद इन हॉरर फिल्मों को देख उड़ जाएगी रातों की नींद, बिना देर किए अभी करें एंजॉय

हॉरर फिल्में देखना किसे पसंद नहीं है. इन मूवीज को देखने में डर जरूर लगता है, लेकिन आत्मा की डरावनी आवाज और भयानक ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के नाम बताएंगे, जिसे देखकर आपकी हालत टाइट हो जाएंगी.

हॉरर फिल्में अगर आप देखने के शौकीन है, तो ओटीटी पर कई धमाकेदार फिल्में मौजूद है, जिसे देखकर आप अपना परफेक्ट टाइमपास कर सकते हैं. लिस्ट में राज से लेकर 1920 तक शामिल है.

Pari
Pari

परी
अनुष्का शर्मा स्टारर परी, एक हॉरर फिल्म है, जो इफ्रिट और औलाधचक्र के इर्द-गिर्द घूमती है. इस मूवी में अनुष्का का लुक काफी डरावना है. आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Stree 2
Stree

स्त्री
स्त्री एक कॉमेडी-हॉरर फिल्म है, जिसमें एक चुड़ैल चंदेरी नामक शहर में आती है और मर्दों को गायब करती है. इसके डायलॉग से लेकर श्रद्धा और राजकुमार की एक्टिंग सभी काफी मजेदार थी. आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

Bhool-Bhulaiya
Bhool-bhulaiya

भूल भुलैया
अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर फिल्म भूल-भूलैया आपको डराएगी जरूर लेकिन इसमें अनलिमिटेड कॉमेडी भी होगी. हॉरर-कॉमेडी फिल्म एक एनआरआई और उसकी पत्नी के बारे में है, जिसके अंदर एक भूतनी आ जाती है. मूवी को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Raaz-Film
Raaz-film

राज
बिपाशा बसु स्टारर फिल्म राज अबतक की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक है, इसके ग्राफिक्स और भूतनी की डरावनी आवाज आपके रोंगटे खड़े कर देगा. इस फिल्म को आप यूट्यूब के साथ-साथ प्राइम वीडियो पर भी देख सकते हैं.

1920 Film
1920 film

1920
1920: द एविल रिटर्न्स के हर एक सीन आपको डराएगी. मूवी में कवि जयदेव की मुलाकात एक ऐसी महिला से होती है, जो अपनी यादाशत खो चुकी है. वह उसे अपने घर लाता है और उसकी मदद करने की कोशिश करता है, लेकिन चीजें तब खराब हो जाती हैं जब वह एक बुरी आत्मा के वश में हो जाती है. ये अमेजन प्राइम पर आपको मिल जाएगी.

Ragini Mms
Ragini mms

रागिनी एमएमएस
रागिनी एमएमएस की कहानी एक फार्महाउस में आराम करने और मौज-मस्ती करने के लिए निकले एक कपल के बारे में है, जिसे पता नहीं होता कि उसे एक आत्मा का साया है. ये फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

Read Also – Bhool Bhulaiyaa 3: रूह बाबा ने मंजुलिका की तारीफ में कही ये बात, विद्या बालन ने प्यार से खींचे कार्तिक आर्यन के गाल, देखें ये क्यूट VIDEO

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel