24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Munjya की कहानी अगर आई है पसंद, तो इन हॉरर फिल्मों को बिल्कुल भी न करें मिस, डर से कांप जाएगी रूह

Munjya Like Horror movies: अगर आपको हॉरर फिल्में देखना पसंद है और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मुंज्या की कहानी आपको दिलचस्प लगी है, तो ओटीटी पर मौजूद इन भूतिया फिल्मों को बिल्कुल भी मिस न करें. ये आपको डर के साथ-साथ एंटरटेनमेंट भी देगी.

Munjya Like Horror movies: आज हम आपको कुछ ऐसे हॉरर मूवीज के बारे में बताएंगे, जिसे देखकर आप डरने पर मजबूर हो जाएंगे. इसमें डिब्बुक से लेकर स्त्री तक की मूवी की बात की गई है.

Dybbuk
Dybbuk

डिब्बुक (Dybbuk)

ओटीटी: अमेजन प्राइम वीडियो
यह कहानी माही, एक न्यूली मैरिड महिला की है, जो अपने घर में एक प्राचीन बक्सा लाती है. जब माही और उसके पति सैम को कुछ अनहोनी की आशंका होता है, तो उन्हें पता चलता है कि वह बॉक्स एक डिब्बुक बॉक्स है जिसमें एक बुरी आत्मा है, जिसके बाद यह जोड़ी रूबी की मदद से इस बॉक्स से छुटकारा पाते है.

मपपदीगग
Chhorii

छोरी (Chhorii)

ओटीटी: जी 5
नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म में एक महिला के बारे में बताया गया है, जो आठ महीने की गर्भवती है. कहानी इस तरह से है कि उसका पति गन्ने के खेत के अंदर छिपे एक घर को ढूंढता हैं, लेकिन खेत कुछ भयानक रहस्यों से भरा होता है. इस मूवी में हॉरर और थ्रिलर का मिश्रण है.

Bhoothkalam
Bhoothakaalam

भूतकालम् (Bhoothakaalam)

ओटीटी:सोनी लीव
भूतकालम् एक ऐसी मूवी है, जिसकी कहानी की शुरुआत एक विधवा मां और उसके बेटे के साथ होती है, जो अपने पुराने घर में रहते हैं. हालांकि ये घर आम नहीं बल्कि भूतिया होता है, जिसमें अजीबों-गरीब घटनाएं होती है. इसे आप सोनी लिव पर एंजॉय कर सकते हैं.

Pari
Pari

परी (Pari)

ओटीटी: अमेजन प्राइम वीडियो
इस मूवी की शुरुआत एक दयालु व्यक्ति की एक युवा महिला की मदद करने के प्रयास से शुरू होती है, जो दुर्व्यवहार की शिकार होती है. उसका व्यवहार अजीब सा होता है. कहानी हॉरर से भारी हुई है, जिसे देखने से बाद आप भगवान को जरूर याद करेंगे.

Stree 2
Stree 2

स्त्री (Stree)

ओटीटी: हॉटस्टार,एप्पल टीवी ,गूगल प्ले मूवीज
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म की कहानी गांव चंद्रापुर में शुरू होती है, जहां हर साल एक ऐसी अजीब महिला आती है, जो शादीशुदा पुरुषों को अपनी तरफ आकर्षित करती है और उन्हें गांव के बाहर ले जाती है. इस मूवी में आपको हॉरर के साथ-साथ भरपूर कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. इसके डायलॉग्स ‘ओ स्त्री कल आना’ काफी पॉपुलर हुई था.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel