IIFA Digital Awards 2025: IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 की शुरुआत शनिवार, 8 मार्च को जयपुर में हो गई है. इस समारोह में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम की सर्वश्रेष्ठ फिल्म और वेबसीरीज के दिग्गज कलाकारों ने पुरस्कार जीते. एक तरफ कोटा फैक्ट्री सीजन 3, पंचायत 3 और अमर सिंह चमकीला ने अपना परचम लहराया. वहीं, दूसरी ओर कृति सेनन और विक्रांत मैसी जैसे कलाकारों को भी सम्मानित किया गया. ऐसे में आइए जानते है कि डिजिटल प्लेटफार्म में किसने क्या जीता?
IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 की पूरी लिस्ट
बेस्ट फिल्म – अमर सिंह चमकीला
बेस्ट एक्ट्रेस – कृति सेनन (दो पत्ती)
बेस्ट एक्टर – विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)
बेस्ट डायरेक्टर – इम्तिआज अली फॉर अमर सिंह चमकीला
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – अनुप्रिया गोयनका (बर्लिन)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – दीपक डोबरियाल (सेक्टर 36)
बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी – कनिका ढिल्लों (दो पत्ती)
बेस्ट वेब सीरीज – पंचायत सीजन 3
बेस्ट एक्ट्रेस – श्रेया चौधरी (बंदिश बैंडिट्स सीजन 2)
बेस्ट एक्टर – जीतेन्द्र कुमार (पंचायत सीजन 3)
बेस्ट डायरेक्टर – दीपक कुमार मिश्रा (पंचायत सीजन 3)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – संजीदा शेख (हीरामंडी : द डायमंड)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – फैजल मालिक (पंचायत सीजन 3)
बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी – कोटा फैक्ट्री सीजन 3
बेस्ट रियलिटी और नॉन-स्क्रिप्टेड सीरीज – फैबुलस लाइव्स वीएस बॉलीवुड वाइब्स
बेस्ट डोक्यूसीरीज – यो यो हनी सिंह : फेमस
बेस्ट टाइटल ट्रैक – अनुराग सैकिया (मिसमैच्ड सीजन 3 – इश्क है)
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?
IIFA अवार्ड्स 2025 में आज क्या होगा?
IIFA अवार्ड्स में आज यानी 9 मार्च की रात काफी ग्रैंड होने वाली है. आज अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ की 50वीं सालगिरह सेलिब्रेट की जाएगी और इसकी स्क्रीनिंग मशहूर राज मंदिर सिनेमा में की जाएगी. इस अवार्ड शो को कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे. साथ ही करीना कपूर भी इस अवार्ड शो में परफॉम करती दिखेंगी और अपने दादा यानी एक्टर राज कपूर को श्रद्धांजलि देंगी.