24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India’s Got Latent Row: ‘डरा हुआ हूं, भाग नहीं रहा’, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने शेयर किया पोस्ट

India's Got Latent Row: 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो पर अपनी टिप्पणी से उपजे विवाद पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने शनिवार को बयान जारी किया.

India’s Got Latent Row: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अपने अपने बयान के लिए फिर से माफी मांगी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा, “मैं और मेरी टीम पुलिस और अन्य सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा. माता-पिता के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी. मैं वास्तव में इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं. लोग मरीज बनकर मेरी मां के क्लिनिक में घुस आए हैं. मैं डरा हुआ महसूस कर रहा हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना है. मैं भाग नहीं रहा हूं. मुझे पुलिस और भारत की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.”

रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और याचिका दायर की. प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने इन्फ्लुएंसर की ओर से पेश वकील अभिनव चंद्रचूड़ की दलीलों पर गौर किया और कहा कि याचिका दो-तीन दिन में सूचीबद्ध की जाएगी. माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों की बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है. इस सिलसिले में देश भर में कई स्थानों पर इलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.

यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia विवाद पर आशिकी एक्ट्रेस अनु अग्रवाल बोलीं- उसने गलती की, महाभारत के भीम बोले- हाथ आए तो…

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel