23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेनिफर विंगेट ने शेयर की समंदर किनारे से ग्लैमरस तसवीरें, फैंस संग साझा की ये गुडन्यूज

लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) सुर्खियों में छाई रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं.

लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) सुर्खियों में छाई रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक गुड न्यूज शेयर की है. दरअसल इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 13 मिलियन फॉलोवर्स हो गये हैं. इसके लिए उन्होंने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद व्यक्त किया है. वेब सीरीज़ ‘कोड एम’ की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर थाईलैंड के फुकेट में एक समुद्र तट किनारे बैठे हुए अपनी कुछ तसवीरें साझा कीं.

जेनिफर ने साझा की खुशखबरी

जेनिफर विंगेट ने शनिवार को पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ”एक करोड़ 30 लाख से अधिक की संख्या के साथ भविष्य की ओर देख रही हूं. इस सबके माध्यम से मेरी पीठ थपथपाने के लिए… आभार.” अभिनेत्री (37) ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘दिल मिल गए’ और ‘बेहद’ जैसे टीवी कार्यक्रमों के लिए मशहूर हैं. विंगेट ने हाल ही में क्राइम ड्रामा वेब सीरीज़ ‘कोड एम’ के दूसरे संस्करण में मेजर मोनिका मेहरा की भूमिका निभाई थी.

इन सीरियल्स में दिख चुकी हैं जेनिफर

जेनिफर विंगेट हाल के समय की सबसे लोकप्रिय टीवी अभिनेत्रियों में से एक है. उन्होंने न केवल अपनी खूबसूरती से सभी को इंप्रेस किया है बल्कि दिल मिल गए, संजीवनी, बेहद, बेपनाह, आदि जैसे कई शो में अपनी परफॉरमेंस की वजह से भी लोकप्रियता हासिल की है. जेनिफर सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े रहने की पूरी कोशिश करती हैं. यही कारण है कि वह इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर करती रहती हैं.

Also Read: केएल राहुल संग इस वजह से जर्मनी रवाना हुईं अथिया शेट्टी, एयरपोर्ट का वीडियो आया सामने
जेनिफर विंगेट का बॉलीवुड डेब्यू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, “जेनिफर विंगेट कार्तिक आर्यन के साथ एक प्रोजेक्ट में नजर आएंगी और इसकी पूरी संभावना है कि यह एक फिल्‍म होगी. हालांकि, दोनों ने अभी तक फिल्म या किसी अन्य प्रोजेक्ट में उनके साथ होने की खबर पर कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन खबरों की मानें तो दोनों स्टार्स को एक प्रोजेक्ट के लिए मेकर्स की ओर से अप्रोच किया जा चुका है. रिपोर्ट की मानें तो दोनों स्टार्स इस प्रोजेक्ट के लिए हां करने वाले हैं. अगर ऐसा होता है तो कार्त‍िक और जेन‍िफर को साथ में देखना वाकई दिलचस्प होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel