27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jewel Thief On OTT: ठग बनकर धमाल मचाएंगे सैफ अली खान, इस दिन ओटीटी रिलीज होगी ज्वेल थीफ

Jewel Thief On OTT: सैफ अली खान और जयदीप अहलावत स्टारर एक्शन फिल्म ज्वेल थीफ- द हिस्ट बिगिंस जल्द ही रिलीज होने वाली है. आइये जानते हैं आप इसे कब और किस ओटीटी पर देख सकते हैं.

Jewel Thief On OTT: रॉबी ग्रेवाल और कुकी गुलाटी की ओर से निर्देशित ‘ज्वेल थीफ – द हिस्ट बिगिंस’ की रिलीज डेट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इसमें सैफ अली खान, सिद्धार्थ आनंद और जयदीप अहलावत जैसे स्टार्स हैं. मेकर्स ने फाइनली रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. साथ ही पहला लुक भी जारी कर दिया. आइये जानते हैं आप इसे कब और कहां एंजॉय कर सकते हैं.

कब और कहां रिलीज होगी ज्वेल थीफ – द हिस्ट बिगिंस?

सैफ अली खान और जयदीप अहलावत स्टारर एक्शन एडवेंचर थ्रिलर एक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म है, जो अगले महीने रिलीज होने वाली है. जी हां, ज्वेल थीफ 25 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खबर की घोषणा की. उन्होंने लिखा, “जितना बड़ा जोखिम, उतनी ही मीठी चोरी… आ रहा है अविश्वसनीय- ज्वेल थीफ, 25 अप्रैल को केवल नेटफ्लिक्स पर.”

फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी एक शक्तिशाली अपराधी की है, जो दुनिया के सबसे मायावी हीरे अफ्रीकी रेड सन को चुराने के मिशन को स्वीकार करता है. वह इसके लिए एक बहुत बड़ी प्लानिंग करता है, लेकिन चीजें तब बिगड़ जाती है, जब मिशन धोखेबाजी और बदलती वफादारी से एक खतरनाक खेल में बदल जाती है. इसमें निकिता दत्ता, उज्ज्वल गौराहा, कुणाल कपूर, पिओटर पामुला और रोसाना एल्सा स्कुगिया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें- Krrish 4: सुपरहीरो से सुपर डायरेक्टर बने ऋतिक रोशन, अब कैमरे के पीछे भी दिखाएंगे जलवा

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel