23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Kashmir Files के टैक्स फ्री होने पर ‘झुंड’ की निर्माता सविता राज ने उठाए सवाल, कही ये बात

कश्मीरी पंडितों के नरंसहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. ऐसे में अब ‘झुंड’ की निर्माताओं में से एक सविता राज हिरेमठ ने इसपर सवाल उठाए हैं.

कश्मीरी पंडितों के नरंसहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देश में शानदार कमाई कर रही है. फिल्म को हर तरफ से तारीफ मिल रही है. फिल्म ने महज 8 दिनों में 100 करोड़ की कमाई कर ली है. जिसके बाद अब अमिताभ बच्चन की हालिया रिलीज झुंड की निर्माताओं में से एक सविता राज हिरेमठ ने इसपर सवाल उठाए हैं.

सविता राज हिरेमठ ने कहा है कि वह हैरान हैं कि उनकी फिल्म को टैक्स फ्री क्यों नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि फिल्म ने न केवल सकारात्मक दर्शकों की प्रतिक्रिया देखी, बल्कि एक ऐसा विषय भी था जो हमारे देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. आपको बता दें कि सविता की टिप्पणी विवेक अग्निहोत्री की हालिया फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देश भर के कई राज्यों में टैक्स फ्री किए जाने के कुछ दिनों बाद आई है.

जानकारी के अनुसार सविता ने फेसबुक पर लिखा कि जहां ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक महत्वपूर्ण फिल्म है, वहीं झुंड भी कम नहीं है. “मैंने हाल ही में ‘द कश्मीर फाइल’ देखीं और कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी के रूप में यह दिल दहला देने वाली है. ये एक ऐसी कहानी है, जिसे बताया जाना चाहिए. यह कश्मीरी पंडितों के लिए एक अच्छी आवाज है! लेकिन झुंड के निर्माता के रूप में, मैं हैरान हूं. आखिरकार, झुंड यह भी एक महत्वपूर्ण फिल्म है और इसकी कहानी और एक बड़ा संदेश है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रशंसा और जुबानी मिली है.”

सविता ने अपने नोट में कहा कि वह यह जानने के लिए उत्सुक थीं कि सरकार के लिए फिल्म का चयन करने और उसे मनोरंजन कर से मुक्त करने के लिए क्या मापदंड हैं. “इसलिए मैं यह पता लगाना चाहता हूं कि सरकार किस मानदंड पर इसे कर-मुक्त बनाकर, सोशल मीडिया के माध्यम से इसका समर्थन करके और कार्यालयों को फिल्म का प्रदर्शन करने या आधे दिन की छुट्टी देने के लिए इसे कर-मुक्त बनाकर इसका समर्थन करने के लिए चयन करती है.

आपको बता दें कि फिल्म ‘झुंड’ 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें अभिताभ बच्चन को नागपुर के एक सेवानिवृत्त खेल शिक्षक विजय बरसे के रूप में दिखाया गया, जिन्होंने एक झुग्गी फ़ुटबॉल आंदोलन का बीड़ा उठाया. फिल्म ने फिल्म निर्माता नागराज मंजुले की हिंदी शुरुआत की, जो मराठी फिल्मों फैंड्री और सैराट के लिए जाने जाते हैं.

झुंड को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, राज हिरेमठ, गार्गी कुलकर्णी, मीनू अरोड़ा और मंजुले ने भी प्रोड्यूस किया है. जहां द कश्मीर फाइल्स ने आठ दिनों में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 116 करोड़ की कमाई की है, वहीं झुंड ने रिलीज होने के बाद से पंद्रह दिनों में सिर्फ 15 करोड़ से अधिक की कमाई की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel