23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jigra OTT Release Date: आलिया भट्ट की जिगरा इस ओटीटी पर होगी रिलीज, अभी नोट कर लें डेट

Jigra OTT Release Date: आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर फिल्म जिगरा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. अब ये फिल्म नेटफिल्क्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. जान लें डिटेल्स.

Jigra OTT Release Date: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की भारी सफलता के बाद आलिया भट्ट ने इस साल अक्टूबर में जिगरा की रिलीज के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की. वासन बाला की जिगरा 2024 की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे दर्शकों से अच्छा रिसपांस नहीं मिला. धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस की ओर से निर्मित ये फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है.

जिगरा इस ओटीटी पर देगी दस्तक

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद जिगरा पर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के पूरी तरह तैयार है. फिल्म 6 दिसंबर से दर्शकों को देखने के लिए उपलब्ध होगी. ओटीटी दिग्गज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा, फूलों और तारों ने कहा है, उलटी गिनती शुरू करो… जिगरा कल नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. जेल-ब्रेक एक्शन ड्रामा ने दुनिया भर में कुल 62 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें से 37 करोड़ घरेलू बिक्री से आए.

क्या है जिगरा की कहानी

जिगरा की कहानी की बात करें तो सत्या (आलिया भट्ट) के भाई अंकुर (वेदांग रैना) को विदेशी जेल में मौत की सजा सुनाई जाती है. हालांकि वह अपने भाई को बचाने के लिए जुनूनी खोज पर निकलती है. इस मूवी में भाई-बहन के अटूट बंधन को दिखाया गया है. वासन बाला ने देबाशीष इरेंगबाम के साथ जिगरा का सह-लेखन किया और फिल्म का निर्देशन किया. करण जौहर, अपूर्व मेहता, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट और सौमेन मिश्रा की ओर से धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित मूवी में वेदांग रैना और आलिया भट्ट मुख्य कलाकार हैं.

Also Read- Jigra Box Office Collection: 90 करोड़ वाली हाई बजट फिल्म की हालत खस्ता, दर्शकों को तरसी फिल्म, कलैक्शन की हालत खराब 

Also Read- Jigra Worldwide Box Office Collection: फ्लॉप हुई आलिया भट्ट की फिल्म, अब तक कमाए इतने करोड़

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel