24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kalki 2898 AD ने तोड़ा शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड, अमिताभ बच्चन, बोले- प्यार के लिए…

Kalki 2898 AD: नाग अश्विन की ओर से निर्देशित फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करते हुए शाहरुख खान की फिल्म पठान के लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस सफलता पर अब अमिताभ बच्चन ने रिएक्ट किया है.

Kalki 2898 AD: नाग अश्विन की ओर से निर्देशित और प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म कल्कि 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने अपने दूसरे सप्ताह के बाद 543.35 करोड़ रुपये की कमाई की है और ‘पठान’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. शाहरुख खान की फिल्म ने जनवरी 2023 में रिलीज होने पर भारत में 543.09 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस बड़ी सफलता पर अब अमिताभ बच्चन ने रिएक्ट किया है.

कल्कि 2898 की सुपर सक्सेस पर अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी

कल्कि 2898 इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म है. मूवी ने पहले वीक में 414.85 करोड़ रुपये की कमाई की और दूसरे हफ्ते में 128.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अश्वत्थामा की भूमिका निभाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक्स का सहारा लिया और लिखा, “काफी अद्भुत”. साथ ही फिल्म की सफलता के लिए आभार भी व्यक्त किया. अनुभवी अभिनेता ने पोस्ट किया, “शुभचिंतकों के प्यार से अभिभूत हूं.”

Also Read- Kalki 2898 AD: कमल हासन के लुक को लेकर, नाग अश्विन ने खोले राज

Also Read- Kalki 2898 AD Box Office Collection: साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म FLOP हुई या HIT, यहां जानें अब तक का कलेक्शन

Also Read- Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 6 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन पर उठे सवाल!

प्रभास ने फिल्म की तारीफ में कही ये बात

कल्कि 2898 AD को इंडस्ट्री और फैंस से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन ने लिखा, ”कल्कि 2898 एडी’ टीम को बधाई…बेहतरीन सीन्स… इस महाकाव्य को सशक्त बनाने के लिए मेरे प्रिय मित्र प्रभास गारू का सम्मान… अमिताभ बच्चन जी, आप सचमुच प्रेरणादायक हैं…शब्द नहीं है मेरे पास, कमल हासन सर को धन्यवाद, आगे और भी बहुत कुछ की आशा है. प्रिय दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, आकर्षक है.”

कल्कि 2898 एडी के बारे में

नाग अश्विन फिल्म काफी हद तक महाभारत से प्रेरणा लेती है. कल्कि 2898 एडी एक डिस्टोपियन स्टोरी पर आधारित है और चार लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें सुमति (दीपिका पादुकोण) नाम की एक गर्भवती महिला, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह एक बच्चे को जन्म दे रही है, जो विष्णु का 10वां अवतार है. अमर अश्वत्थामा (अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत) जिसे अजन्मे बच्चे की रक्षा करने का काम सौंपा गया है. सुप्रीम यास्किन (कमल हासन) नाम का एक क्रूर खलनायक, जो बच्चे को मरवाना चाहता है, क्योंकि वह जानता है कि बच्चा खलनायक का अंत करेगा.

Also Read- इन हॉरर फिल्मों को नहीं देखा तो क्या देखा, खतरनाक कहानी-डरावनी आवाज सुन थम जाएंगी सांसें

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel