22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘जमशेदपुर के लोग हैं सुपर से भी ऊपर’, शिल्पा शेट्टी ने कल्याण ज्वेलर्स के उद्घाटन में कहा

दोपहर के 2.20 बजे का समय. सुर्ख गुलाबी लिबास में आगे बढ़ती हुई बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी स्टेज पर पहुंचती है. हाथ हिला कर उन्होंने जमशेदपुर के लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान शहर के लोगों का जहां हाल-चाल पूछा, वहीं कहा कि वह काफी कम समय के लिए यहां आयी हैं.

जमशेदपुर. दोपहर के 2.20 बजे का समय. सुर्ख गुलाबी लिबास में आगे बढ़ती हुई बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी स्टेज पर पहुंचती है. हाथ हिला कर उन्होंने जमशेदपुर के लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान शहर के लोगों का जहां हाल-चाल पूछा, वहीं कहा कि वह काफी कम समय के लिए यहां आयी हैं. हालांकि जिस प्रकार का प्यार शहर के लोगों ने उन्हें दिया है, उससे यह बात जरूर कह सकती हूं कि जमशेदपुर के लोग सुपर से भी ऊपर हैं.

”ऐसी कोई महिला हो जिन्हें सोना या हीरा पसंद न हो”

उन्होंने कहा कि शायद ही ऐसी कोई महिला हो जिन्हें सोना या हीरा पसंद न हो. लोगों के इसी पसंद को देखते हुए कल्याण ज्वेलर्स द्वारा जमशेदपुर में पहला शोरूम खोला गया है. जहां बेहतर दर पर शुद्धता वाली ज्वेलरी शहर के लोग खरीद सकेंगे. शिल्पा शेट्टी ने कहा कि वे भले पहली बार शहर पहुंची हैं, इससे पूर्व में उन्हें यहां आने का मौका नहीं मिला, लेकिन यह शहर व यहां के लोग काफी अच्छे हैं.

कल्याण ज्वेलर्स का शिल्पा शेट्टी ने किया उद्घाटन

रविवार को कल्याण ज्वेलर्स के बिष्टुपुर मेन रोड एसबी शॉप एरिया में नये शोरूम की लॉन्चिंग की गयी. शोरूम का उद्घाटन बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने किया. झारखंड में कंपनी का यह दूसरा शोरूम है. शोरूम की लॉन्चिंग के अवसर पर एक यूनिक प्रमोशन के तहत कल्याण ज्वेलर्स पर कम से कम एक लाख रुपये की खरीदारी करने पर ग्राहकों को आधे खरीद मूल्य पर कोई भी मेकिंग चार्ज नहीं देना होगा. यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है.

Also Read: सांसद खेल महोत्सव के जरिये ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराशने का प्रयास, बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

”प्रतिनिधित्व करना भी किसी प्रतिष्ठा से कम नहीं”

इस अवसर पर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा कि ऐसे प्रतिष्ठित ब्रांड का प्रतिनिधित्व करना भी किसी प्रतिष्ठा से कम नहीं है, जो विश्वास और पारदर्शिता के मूल स्तंभों पर बना है और जिसका हर कदम ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए उठाया जाता है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस क्षेत्र में ब्रांड के ग्राहक कल्याण ज्वेलर्स के लिए अपने प्यार और समर्थन की बौछार करेंगे, साथ ही आभूषणों की उत्कृष्ट रेंज के साथ-साथ विशिष्ट खरीदारी अनुभव का आनंद भी लेंगे. शोरूम के बारे में जानकारी देते हुए कल्याण ज्वेलर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने कहा कि एक कंपनी के रूप में हमने बड़ी उपलब्धियां हासिल की है.

”ग्राहकों को खरीदारी का बेहतर अनुभव”

साथ ही ग्राहकों को खरीदारी का बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए हमने एक शानदार इको सिस्टम तैयार करने की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं. हमें झारखंड राज्य में पांच सफल वर्ष पूरे करने के अवसर पर दूसरे शोरूम के शुभारंभ की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. उन्होंने उत्तर भारत में अपनी मौजूदगी का विस्तार करते हुए अपनी विकास यात्रा के अगले चरण की शुरुआत करने की बात कही. कहा कि इस शोरूम में ‘कल्याण स्पेशल गोल्ड बोर्ड रेट’ लागू होगी, जो बाजार में सबसे कम है और कंपनी के सभी शोरूमों में मानकीकृत है.

”सेवा-समर्थित खरीदारी अनुभव”

इस तरह ग्राहकों के लिए एक निर्बाध और सेवा-समर्थित खरीदारी अनुभव सुनिश्चित किया जाता है. उन्होंने बताया कि कल्याण ज्वेलर्स में रिटेल किये गये सभी आभूषण बीआईएस हॉलमार्क वाले हैं, और इन्हें शुद्धता संबंधी अनेक परीक्षणों से गुजारा जाता है. ग्राहकों को कल्याण ज्वैलर्स का 4-लेवल एश्योरेंस सर्टिफिकेट भी मिलेगा, जो सोने की शुद्धता, गहनों के जीवन भर मुफ्त रखरखाव, विस्तृत उत्पाद जानकारी और पारदर्शी एक्सचेंज और बाय-बैक नीतियों की गारंटी देता है.

ये स्टॉक होगा

शोरूम में कल्याण के लोकप्रिय हाउस ब्रांड्स जैसे मुहूर्त- वेडिंग ज्वेलरी लाइन, मुद्रा- दस्तकारी वाले प्राचीन आभूषण, निमाह- टेंपल ज्वेलरी, ग्लो-डांसिंग डायमंड्स, जिया- सॉलिटेयर जैसे डायमंड ज्वैलरी, अनोखी- अनकट डायमंड्स, अपूर्वा- विशेष अवसरों के लिए डायमंड्स, अंतरा – शादी के हीरे, हेरा – रोजमर्रा पहनने वाले हीरे, रंग – कीमती पत्थरों के आभूषण, और हाल ही में लांच हुई लीला – रंगीन पत्थर और हीरे के आभूषण जैसी पूरी रेंज का भी स्टॉक होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel