kamal haasan :कमल हासन की पैन इंडिया ठग लाइफ आगामी 5 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म के निर्देशन से मणिरत्नम का नाम जुड़ा हुआ है. 1987 में रिलीज हुई फिल्म नायकन के बाद यह जोड़ी एक बार फिर साथ ठग लाइफ से आ रही है.इस फिल्म को और खास फिल्म के संगीत से जुड़ा ए आर रहमान का नाम है.यह पहला मौका होगा जब ये तीनों लीजेंड्स एक साथ नजर आएंगे. फिल्म ठग लाइफ का पहला सींगल जिंगुचा हाल ही में रिलीज हुआ है.इस दौरान मणिरत्नम ने कमल हासन के साथ अपने काम करने के अनुभव को साझा करते बताया कि वे एक शानदार अभिनेता हैं, यह पूरी दुनिया जानती है. मैं उनकी इस बात के लिए प्रशंसा करता हूं कि वे मुख्यधारा के सिनेमा और प्रयोगात्मक सिनेमा के बीच किस तरह संतुलन बनाते हैं. संतुलन बनाने के साथ -साथ दूसरी तरफ की बाधाओं को तोड़ने की अनोखी प्रतिभा रखते है.मणिरत्नम ने आगे बताया कि कमल हासन जैसे क्षमता वाले अभिनेता का किसी फिल्म से जुड़ने का मतलब है कि निर्देशक पर से फिल्म का 50 प्रतिशत बोझ कम हो जाना ।वह बहुत सी चीजों का ख्याल रखते हैं. अपने आस-पास के सभी कलाकारों और क्रू का. मुझे आश्चर्य इस बात पर हुआ कि इतने सालों में भी फिल्मों को लेकर उनका उत्साह और जूनून बिल्कुल भी नहीं बदला है. हमेशा कुछ नए की खोज में रहते हैं. वह आसान विकल्प के लिए तैयार नहीं होते हैं. हाल हीं में वे डबिंग के लिए ऑफ़िस आए थे. उन्होंने हमें बाहर बुलाया और अमेरिका में जो उन्होंने डबिंग देखी थी, उसका वर्णन किया. वह बहुत ही आश्चर्यजनक था. शूटिंग हो या डबिंग ऐसा हर दिन होता है.वह हर दिन कुछ नया सांझा करते हैं.
कमल हासन ने रहमान से कही थी ये बात
फिल्म के गीत जिंगुचा की लॉन्चिंग पर ए आर रहमान ने बताया कि एक दिन कमल हसन सर ने मुझे फोन किया और कहा कि तुम्हें अपने म्यूजिक मेंफॉर्म में रहने की जरूरत है और मुझे समझ में आ गया कि वह अपनी फिल्म का मुझे ऑफर दे रहे हैं. मैं बताना चाहूंगा कि जब मैं ठग लाइफ के लिए संगीत बना रहा होता हूं, तो ऐसा लगता है कि कमल हासन सर मेरी ओर देख रहे हैं और पूछ रहे हैं कि मैं इसमें क्या करूंगा. बेशक, यह प्रतिष्ठित फिल्म ‘नायकन’ के बाद मणिरत्नम और कमल सर की वापसी फिल्म है. यह ‘नायकन’ से बहुत अलग है, और इसलिए मुझे वह दबाव महसूस नहीं हुआ. फिल्म ठग लाइफ काफी आगे की सोच वाली फिल्म है, इसमें आज की ध्वनि गुणवत्ता है और फिर भी इसमें ‘नायकन’ का जादू है.मैं पिछले चार महीनों से अभी भी स्कोर पर काम कर रहा हूं, हर दिन मैं कुछ न कुछ करता हूं इसे मणि सर को भेजता हूँ और कहता हूं कि यह अच्छा है या नहीं.
दिल्ली की तेज गर्मी में जिंगुचा गीत की हुई शूटिंग
जिंगुचा गीत में सान्या मल्होत्रा के अलावा सिलम्बरासन टीआर और कमल हसन भी थिरकते नजर आ रहे हैं. इस गाने की शूटिंग को याद करते हुए सिलम्बरासन टीआर बताते हैं कि कमल हासन सर महान डांसर हैं और मुझे उन्हें देखकर ही डांस करने की प्रेरणा बचपन सेमिली,हमने इस गाने को दिल्ली की गर्मियों में शूट किया था. बहुत गर्मी थी और शूट करना बहुत मुश्किल था. मैंने एक ऐसा कॉस्ट्यूम पहना था,जो पतले कपड़े से बना था, लेकिन मुझे भी मुश्किल हो रही थी। कमल सर का कॉस्ट्यूम भारी था। मैंने सोचा कि इतनी भारी कॉस्ट्यूम के साथ वे इतनी गर्मी में कैसे डांस कर पाएंगे.जब हम टेक के लिए गए, तो उन्होंने अचानक इतनी ऊर्जा के साथ डांस किया कि मैंने डांस करना बंद कर दिया और उन्हें निहारने के लिए खड़ा हो गया.उनका टेक कमाल का था.इस बीच, कमल हासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया मुझे इस गाने में डांस करना ही नहीं था. मुझे मणिरत्नम ने जोर दिया और इसलिए मैंने डांस किया. मेरा डांस करने का कोई इरादा नहीं था।जब रिहर्सल हो रही थी, मैं बस देखता रहा था। हालांकि, जब मणिरत्नम ने कहा कि मैं डांस करूं, तो मैंने डांस किया। यह मुश्किल था क्योंकि मुझे सिंबू की एनर्जी से मैच करना था.