Kannappa Lifetime Collection: साउथ सुपरस्टार विष्णु मांचू की मच अवेटेड फिल्म ‘कन्नप्पा’ रिलीज होते ही चर्चा में आ गई थी. फिल्म में अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल जैसे सुपरस्टार्स की कैमियो मौजूदगी ने दर्शकों की उम्मीदें बढ़ा दी थीं. लेकिन बावजूद इसके फिल्म का बॉक्स ऑफिस सफर बहुत खास नहीं रहा. पहले हफ्ते फिल्म ने 30.2 करोड़ की कमाई की, लेकिन अब दूसरा हफ्ता आते-आते इसका कलेक्शन सिंगल डिजिट में सिमट गया है.
ऐसे में फिल्म ने कितना लाइफटाइम कलेक्शन किया, आइए आपको विस्तार में बताते हैं.
कन्नप्पा का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
विष्णु मांचू स्टारर ‘कन्नप्पा’ ने अबतक महज 32.16 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म को सिनेमाघरों में काजोल की ‘मां’ और आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ से कड़ी टक्कर मिल रही है.
हालांकि, अब जिस तरिके से यह कमाई कर रही है उसे देखकर मालूम पड़ता है कि यह कछुए की चाल चलते-चलते 35 से 40 करोड़ तक ही कमा पायेगी.
कन्नप्पा हिट या फुस्स?
मुकेश कुमार सिंह की ओर से निर्देशित कन्नप्पा को मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 200 करोड़ के बजट पर तैयार किया गया. लेकिन फिल्म इसका आधा कलेक्शन तक नहीं कर पाई है. ऐसे में यह फिल्म फ्लॉप होने के पुरे कगार पर है.
जब ओपनिंग को लेकर बोले थे विष्णु मांचू
विष्णु मांचू ने एक इंटरव्यू में फिल्म के ओपनिंग के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘प्रभास, अक्षय कुमार जैसे नाम आपकी फिल्म को एक बड़ी ओपनिंग दे सकते हैं, ध्यान खींच सकते हैं, लेकिन अगर कहानी में दम नहीं है, तो दर्शक टिकेंगे नहीं. मैंने हमेशा यही माना है कि स्टार्स शुरुआत में दर्शकों को खींच सकते हैं, लेकिन वही दर्शक तभी लौटते हैं जब कहानी उनके दिल को छूती है.’
उन्होंने आगे कहा था, ‘यही मेरी कोशिश रही है कि कंटेंट ही मेरा असली स्टार बने. ऑडियंस आज बहुत स्मार्ट है. उन्हें दिखावा नहीं, सच्चाई चाहिए. तो हां, स्टार पावर एक टॉर्च की तरह है, जो रोशनी देती है, लेकिन रास्ता तो कहानी ही तय करती है.’ हालांकि, फिल्म की ओपनिंग तो ठीक रही थी, लेकिन 2 हफ्ते में ही इसका काम तमाम होते दिख रहा है.