Kannappa: साउथ एक्टर विष्णु मांचू की माइथोलॉजिकल फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कहानी दिखाई गई है, जिसे लेकर दर्शक बहुत एक्साइटेड है. खास बात ये है कि फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव का रोल निभा रहे हैं, जबकि प्रभास, काजल अग्रवाल और मोहनलाल जैसे बड़े सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं. इसी बीच फिल्म की रिलीज के साथ मेकर्स ने ट्रोल्स को खुली चेतावनी दे दी है.
ट्रोल करने वालों पर होगी सीधी कार्रवाई
मेकर्स ने X पर ट्रोल्स को चुनौती देते हुए ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर कर लिखा है, “हमारी फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून को पूरी तरह से कानूनी मंजूरी के बाद दुनियाभर में रिलीज हो रही है. अगर कोई भी व्यक्ति या समूह इस फिल्म या इसके कलाकारों के खिलाफ झूठी बातें फैलाता है, ट्रोलिंग करता है या गलत कमेंट करता है तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा.” उनकी यह चेतावनी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
‘जिम्मेदारी से बनाई गई फिल्म’
मेकर्स ने आगे कहा कि ‘कन्नप्पा’ एक संवेदनशील और जिम्मेदारी से बनाई गई फिल्म है, जो दर्शकों को एक आध्यात्मिक यात्रा पर ले जाएगी. हम बस इतना कहना चाहते हैं कि पहले फिल्म को देखिए, उसका मैसेज समझिए और फिर कोई राय बनाइए. बिना वजह की नफरत या झूठी अफवाहें फैलाने से बचिए.’ इस बयान के बाद अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म को किस तरह का रिस्पॉन्स मिलता है और क्या वाकई ट्रोल्स पर इसका असर पड़ता है या नहीं.
ये भी पढ़ें: Rashmika Mandanna कर रही 1000 करोड़ की तैयारी! घने कोहरे के बीच हाथ में भाला थामे एक्ट्रेस ने किया नई फिल्म का ऐलान
ये भी पढ़ें: TMKOC छोड़ने के बाद कहां है तारक मेहता की पुरानी पत्नी अंजली, 12 साल के बाद शो को किया था अलविदा