Kannappa Star Cast Fees: विष्णु मांचू की मोस्ट अवेटेड पौराणिक फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है और इसे एक भव्य पैन-इंडियन विजुअल ट्रीट माना जा रहा है. फिल्म की स्टारकास्ट भी उतनी ही खास है क्योंकि इसमें सुपरस्टार प्रभास और मोहनलाल जैसे दिग्गज कैमियो भूमिकाओं में नजर आएंगे.
इस फिल्म में जहां प्रभास ‘तीव्र रुद्र’ की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं मोहनलाल एक रहस्यमयी किरदार ‘किरात’ में दिखेंगे. इन दोनों ही पात्रों को फिल्म की आध्यात्मिक और कथानक धारा के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. इस बीच इन्हें अपने किरदारों के लिए मेकर्स कितनी फीस दे रहे हैं, आइए बताते हैं.
‘मुझसे एक भी पैसा नहीं लिया…’
अभिनेता-निर्माता विष्णु मांचू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में, एक बड़ा खुलासा किया.उन्होंने बताया कि प्रभास और मोहनलाल ने अपने कैमियो रोल के लिए कोई फीस नहीं ली है. विष्णु ने कहा, “प्रभास और मोहनलाल ने मुझसे एक भी पैसा नहीं लिया. हालांकि, उनके योगदान के लिए मैं उन्हें फिल्म की रिलीज के बाद कुछ देना चाहूंगा. ये फीस की बात नहीं है, ये उस प्यार और समर्थन की बात है जो उन्होंने दिखाया है. इस मुकाम पर आकर भी उन्होंने मेरे कहने पर हां कहा, मैं उनका बेहद आभारी हूं.”
स्टार कास्ट को मनाना था मुश्किल?
आगे फिर जब उनसे पूछा गया कि क्या इन स्टार्स को फिल्म के लिए मनाना मुश्किल था, तो विष्णु ने कहा कि दोनों ही कलाकारों ने बिना हिचकिचाहट के रोल स्वीकार कर लिया, जिससे उन्हें खुशी और सम्मान महसूस हुआ.
फिल्म ‘कन्नप्पा’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है. रिलीज से पहले ही प्रभास और मोहनलाल की मौजूदगी ने फिल्म की हाइप को और भी बढ़ा दिया है.