Kannappa Worldwide Collection: प्रभास, विष्णु मांचू, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल और मोहनलाल स्टारर ‘कन्नप्पा’ इन दिनों खूब सुर्खियों में है. फिल्म 27 जून को रिलीज हुई थी और शुरुआती चार दिनों में ही इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. यह फिल्म एक पौराणिक एक्शन-ड्रामा है, जिसमें दर्शकों को रुद्र रूप में प्रभास का स्पेशल कैमियो देखने को मिला है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड अबतक कितनी कमाई कर ली.
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कन्नप्पा का धमाका
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कन्नप्पा’ ने अब तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 31.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं भारत में इसका नेट कलेक्शन 25.24 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि यह आंकड़े शाम तक अच्छे-खासे अपडेट हो सकते हैं.
प्रभास की मौजूदगी बनी मास्टरस्ट्रोक
फिल्म में प्रभास के कैमियो ने फैन्स को खासा आकर्षित किया है. थिएटर में प्रभास की एंट्री पर खूब तालियां बज रही हैं और यही वजह है कि फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली. विष्णु मांचू ने भी यह स्वीकार किया कि फिल्म की जबरदस्त शुरुआत का श्रेय प्रभास की मौजूदगी को जाता है. उन्होंने कहा, “मैं मानता हूं कि अगर प्रभास इस फिल्म में न होते, तो शायद ‘कन्नप्पा’ को इतनी जबरदस्त ओपनिंग नहीं मिलती.”
क्या ‘कन्नप्पा’ हिट है या फ्लॉप?
फिल्म का बजट और आने वाले दिनों की कमाई को देखते हुए यह तय होगा कि फिल्म हिट साबित होती है या नहीं. लेकिन शुरुआती आंकड़े उत्साहजनक हैं और सोशल मीडिया पर पॉजिटिव बज बना हुआ है.
दर्शकों की प्रतिक्रिया
प्रभास और अक्षय कुमार के कैमियो, काजल अग्रवाल की मौजूदगी और एक्शन सीन्स की तारीफ की जा रही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अगले वीकेंड तक 50 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पार कर सकती है.