27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kantara copyright row: कॉपीराइट उल्लंघन मामले में कंतारा के निर्देशक और निर्माता ने बयान करवाये दर्ज

सुपरहिट कन्नड फिल्म 'कंतारा' के एक गाने में कॉपीराइट उल्लंघन के आरोपों के सिलसिले में रविवार को निर्देशक और निर्माता कोझिकोड में जांच अधिकारियों के सामने पेश हुए और अपना बयान दर्ज करवाया.

कन्नड़ सुपरहिट फिल्म कंतारा के निर्देशक और निर्माता कोझिकोड में जांच अधिकारियों के सामने पेश हुए और फिल्म के एक गाने में साहित्यिक चोरी का आरोप लगाने वाले एक मामले के संबंध में अपना बयान दर्ज कराया. उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार निर्माता विजय किरगंदूर और अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी रविवार को कोझीकोड शहर पुलिस के सामने पेश हुए थे.

कंतारा के निर्देशक और निर्माता ने बयान करवाया दर्ज

उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार निर्माता विजय किरगंदूर और अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी रविवार को कोझिकोड शहर पुलिस के सामने पेश हुए. जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ”अदालत के निर्देश पर वे जांच अधिकारी के सामने पेश हुए. उनके बयान दर्ज किए गए हैं, अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें दोबारा बुलाया जाएगा”. बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने गत 10 फरवरी को फिल्म ‘कंतारा’ के निर्माता और निर्देशक को कॉपीराइट उल्लंघन मामले में अंतिम आदेश आने तक ‘वराहरूपम’ गाने के साथ फिल्म प्रदर्शित न करने का निर्देश देने वाली केरल उच्च न्यायालय की शर्त पर रोक लगा दी.

गाने में कॉपीराइट उल्लंघन के आरोपों पर उच्च न्यायालय ने कही थी ये बात

पीठ ने उच्च न्यायालय की शर्तों में से एक को संशोधित किया था और निर्देश दिया था कि निर्माता विजय किरगंदूर और निर्देशक ऋषभ शेट्टी को गिरफ्तार किए जाने की स्थिति में तुरंत जमानत पर रिहा किया जाए. उच्च न्यायालय ने आठ फरवरी को गाने में साहित्यिक चोरी का आरोप लगाते हुए कोझिकोड पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में निर्देशक और निर्माता को अग्रिम जमानत दे दी थी. उनके खिलाफ आरोप था कि ‘वराहरूपम’ मलयालम संगीत चैनल कप्पा टीवी पर दिखाए जाने वाले ‘नवरसम’ गीत की एक अनधिकृत प्रति थी. उच्च न्यायालय ने पांच शर्तें रखीं और किरगंदूर एवं शेट्टी को पूछताछ के लिए 12 और 13 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा था. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Kantara copyright row: सुप्रीम कोर्ट ने ‘कंतारा’ की स्क्रीनिंग के लिए रखी गई शर्त पर लगाई रोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel