24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Kashmir Files को प्रमोट करने से कपिल शर्मा ने किया था इंकार? Kapil Sharma ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में कपिल शर्मा शो को लेकर एक ट्वीट किया था. विवेक ने ट्वीट में लिखा था कि उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कोई बड़ा कलाकार नहीं है. अब इसपर कपिल शर्मा ने चुप्पी तोड़ी हैं.

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में कपिल शर्मा शो को लेकर एक ट्वीट किया था. विवेक ने ट्वीट में लिखा था कि उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) में कोई बड़ा कलाकार नहीं है. इस वजह से शो पर इसके प्रमोशन के लिए मना कर दिया गया था. इस कारण से कपिल ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे. अब इसपर कॉमेडी किंग ने चुप्पी तोड़ी है.

यूजर ने कपिल शर्मा से पूछा सवाल

ट्विटर पर एक यूजर ने कपिल शर्मा से सवाल किया कि क्या वो कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने से घबरा गए हैं? किस बात का डर था जो #VivekRanjanAgnihotri और उनकी फिल्म की सुप्रतिष्ठित स्टारकास्ट को अपने शो पर आने का न्योता नही दिया?? मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हुआ करता था भाई, लेकिन आपने मुझे और लाखों #TKSS प्रशंसकों को निराश किया है. आपको बॉयकॉट कर रहा हूं.

कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

कपिल शर्मा ने यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, यह सच नहीं है राठौर साहब आपने पूछा इसलिए बता दिया, बाक़ी जिन्होंने सच मान ही लिया उनको explanation देने का क्या फ़ायदा. एक अनुभवी सोशल मीडिया उपयोगकर्ता के रूप में बस एक सुझाव-आज के सोशल मीडिया की दुनिया में कभी भी एकतरफा कहानी पर विश्वास न करें.

‘मैं तय नहीं करता कि कपिल शर्मा शो…’

दरअसल, विवेक अग्निहोत्री से एक शख्स ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ कपिल शो पर प्रमोट करने की कहा था. इसपर विवेक ने लिखा था, मैं तय नहीं करता कि कपिल शर्मा शो पर किसे आमंत्रित किया जाना चाहिए. उन्होंने ये भी लिखा था, ‘यहां तक कि मैं भी फैन हूं लेकिन यह फैक्ट है कि उन्होंने हमें उनके शो पर बुलाने से मना कर दिया क्योंकि कोई बड़ा स्टार नहीं है. बॉलीवुड में नॉन स्टार निर्देशक, लेखक और अच्छे कलाकारों को कोई नहीं पूछता है.‘

Also Read: Hrithik Roshan और सबा आजाद की शादी को लेकर आया नया अपडेट! जानें क्या कहा करीबी दोस्त ने

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel