Kapil Sharma Cafe Firing: जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर गुरुवार को फायरिंग हुई है. फायरिंग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. कनाडा पुलिस हमला करने वालों की तलाश कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ हाल में ही इस कैफे की ओपनिंग की थी.
आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली जिम्मेदारी
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे में गोलीबारी की जिम्मेदारी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी हरजीत सिंह ने दावा किया है कि वो कपिल शर्मा की टिप्पणियों से नाराज था जिसके बाद उसने ये कदम उठाया है. बता दें, हरजीत सिंह लाडी एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकी है, कई आतंकी गतिविधियों में वो शामिल है.
हाल में ही कपिल ने की थी कैफे की ओपनिंग
कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी पत्नी गिन्नी के साथ कनाडा में अपने कैप्स कैफे की ओपनिंग की थी. इसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी. लेकिन, ओपनिंग के कुछ ही दिन बाद उनके कैफे में हमला हो गया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें दिख रहा है कि कैफे में एक शख्स गोलीबारी कर रहा है.
हमलावर ने चलाई कई राउंड गोलियां
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि हमलावर कार में बैठे-बैठे कैफे की तरफ फायरिंग कर रहा है. उसने कई राउंड फायरिंग की. कई जगहों पर पुलिस को गोली से हमले के निशान मिले हैं. घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और इसकी जांच में जुटी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.