Kapil Sharma Net Worth: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा 18 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे है. साल 2005 में कॉमेडी शो ‘हंसते हंसाते रहो’ से शो से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2013 में उन्होंने खुद का शो द कपिल शर्मा शो शुरू किया था, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. कॉमेडियन ने फिल्म किस किस को प्यार करूं से बॉलीवुड में कदम रखा था और अब कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म की दूसरी किस्त में जल्द ही नजर आने वाले हैं. आइये एक नजर उनकी नेटवर्थ पर डालते हैं.
सलमान के बाद कपिल लेते है सबसे ज्यादा फीस
कोईमोई के अनुसार, कपिल शर्मा शो के दो सीजन नेटफ्लिक्स पर आने के बाद उनकी कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपए हो गई है. नेटफ्लिक्स पर एक एपिसोड का कपिल शर्मा 5 करोड़ रुपए लेते है. शो के पहले सीजन में उन्होंने 65-70 करोड़ रुपए की कमाई की. सलमान खान के बाद कपिल शर्मा सबसे ज्यादा फीस लेते है. सलमान खान बिग बॉस 18 के लिए एक एपिसोड का 7.5 करोड़ रुपए चार्ज करते है.
5.5 करोड़ रुपए की वैनिटी वैन में तैयार होते है कपिल
कपिल शर्मा के पास मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में एक आलीशान फ्लैट है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपए है. इसके अलावा पंजाब में उनका एक फॉर्महाउस है, जो 25 करोड़ रुपए की है. उनकी लग्जरी वैनिटी वैन इंडस्ट्री में सबसे फेमस है, क्योंकि वह 5.5 करोड़ रुपए की है. अगर बात की जाए उनके कार कलेक्शन की तो वह मर्सिडीज बेंज एस350, रेंज रोवर इवोक और वोल्वो एक्ससी90 एसयूवी शामिल है. वह हमेशा लुई वुइटन और प्रादा जैसे हाई-एंड ब्रांड्स पर पैसे खर्च करते है.
यह भी पढ़ें- Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म के सेट से कई वीडियोज लीक, फैंस बोले- रॉकस्टार बन लड़ाई झगड़ा…