22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kapil Sharma Net Worth: कितने करोड़ के मालिक है कपिल शर्मा, सलमान खान के बाद लेते है सबसे ज्यादा फीस

Kapil Sharma Net Worth: कपिल शर्मा अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. अब एक्टर रोमांटिक ड्रामा किस किस को प्यार करूं 2 में नजर आने वाले हैं. मूवी का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज हुआ. जिसमें एक्टर को दुल्हे के गेटअप में देखा गया. आइये जानते हैं वह कितने करोड़ के मालिक हैं.

Kapil Sharma Net Worth: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा 18 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे है. साल 2005 में कॉमेडी शो ‘हंसते हंसाते रहो’ से शो से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2013 में उन्होंने खुद का शो द कपिल शर्मा शो शुरू किया था, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. कॉमेडियन ने फिल्म किस किस को प्यार करूं से बॉलीवुड में कदम रखा था और अब कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म की दूसरी किस्त में जल्द ही नजर आने वाले हैं. आइये एक नजर उनकी नेटवर्थ पर डालते हैं.

सलमान के बाद कपिल लेते है सबसे ज्यादा फीस

कोईमोई के अनुसार, कपिल शर्मा शो के दो सीजन नेटफ्लिक्स पर आने के बाद उनकी कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपए हो गई है. नेटफ्लिक्स पर एक एपिसोड का कपिल शर्मा 5 करोड़ रुपए लेते है. शो के पहले सीजन में उन्होंने 65-70 करोड़ रुपए की कमाई की. सलमान खान के बाद कपिल शर्मा सबसे ज्यादा फीस लेते है. सलमान खान बिग बॉस 18 के लिए एक एपिसोड का 7.5 करोड़ रुपए चार्ज करते है.

5.5 करोड़ रुपए की वैनिटी वैन में तैयार होते है कपिल

कपिल शर्मा के पास मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में एक आलीशान फ्लैट है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपए है. इसके अलावा पंजाब में उनका एक फॉर्महाउस है, जो 25 करोड़ रुपए की है. उनकी लग्जरी वैनिटी वैन इंडस्ट्री में सबसे फेमस है, क्योंकि वह 5.5 करोड़ रुपए की है. अगर बात की जाए उनके कार कलेक्शन की तो वह मर्सिडीज बेंज एस350, रेंज रोवर इवोक और वोल्वो एक्ससी90 एसयूवी शामिल है. वह हमेशा लुई वुइटन और प्रादा जैसे हाई-एंड ब्रांड्स पर पैसे खर्च करते है.

यह भी पढ़ें- Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म के सेट से कई वीडियोज लीक, फैंस बोले- रॉकस्टार बन लड़ाई झगड़ा…

यह भी पढ़ें- Manisha Rani Net Worth: यूट्यूब से कितना कमाती हैं बिहार की मनीषा रानी, मुंबई में लिया करोड़ों का फ्लैट, जानें नेटवर्थ

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel