24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Kapil Sharma Show में अब ‘पागल’ शब्द का नहीं होगा इस्तेमाल, कॉमेडियन बोले- चैनल ने इस वजह से किया है मना

What Women Want: करीना कपूर खान के शो 'व्हाट वीमेन वांट' में कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि चैनल ने उन्हें पागल शब्द का इंस्तेमाल करने से मना किया है. उन्होंने कहा कि हम स्क्रिप्ट में इसका ख्याल रखते हैं कि किसी को जोक्स की वजह से बुरा न लग जाए.

अभिनेता-कॉमेडियन कपिल शर्मा इन-दिनों अपनी हालिया रिलीज ‘ज्विगेटो’ को लेकर सुर्खियों में छाये हुए हैं. फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन न किया हो, लेकिन इसने क्रिटिक्स के दिल जरूर जीत लिए. मूवी में कपिल शर्मा एक डिलवरी बॉय के रूप में दिख रहे हैं, जो घर के खर्चे चलाने के लिए कड़ी मेहनत करता है. अब कॉमेडियन हाल ही में करीना कपूर खान के शो व्हाट वीमेन वांट में दिखाई दिए. शो में, करीना कपूर ने कपिल से उनकी हालिया फिल्म ज्विगेटो का एक्सपीरियंस, क्या महिलाएं भी मजाकिया होती हैं, जैसे सवाल पूछे. जिसका अलग अंदाज में कॉमेडियन ने जवाब दिया.

कपिल शर्मा और करीना कपूर की मस्ती

करीना कपूर खान ने कपिल से पूछा, “हम एक समाज के रूप में विकसित हो रहे हैं, कॉमेडी जो 10 साल पहले मजाकिया हुआ करती थी, लोग अब इसे बहुत बुरा मान रहे हैं. तो फिर जब आप कोई स्क्रिप्ट लिखते हैं या अपनी टीम के साथ बैठते हैं, तो क्या आप इस बात को ध्यान में रखते हैं कि हम फलां स्थिति का मजाक नहीं बना सकते?” कपिल ने जवाब दिया, “ईमानदारी से ऐसा बहुत होता है, जिस समाज में मैं अमृतसर, पंजाब से आता हूं, यह हमारी संस्कृति में है कि दुल्हन पक्ष दूल्हे को चिढ़ाता है और उसे नाम से पुकारता है और इस पर मजाक करता है. बॉडी शेमिंग और दूसरी चीजें, जो हमारे कल्चर में थीं, लेकिन अब अगर हम यहां ऐसा करते हैं, तो इसे बॉडी शेमिंग कहा जाता है”.

पागल शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते कपिल

कपिल ने आगे कहा, ”जब आप जीईसी चैनलों के साथ काम करते हैं, तो आपको ऐसे शब्दों पर एसएनपी मिलते हैं, जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. फिलहाल मुझे चैनल ने कहा कि मैं पागल शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकता. मुझे यह नहीं पता, मैंने पूछा क्यों? बाद में, उन्होंने मुझे यह कहते हुए कारण बताया, वास्तविक लोग जिन्हें नाम से पुकारा जाता है, वे नाराज हो जाते हैं.

Also Read: Zwigato के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का एक बार फिर KRK ने उड़ाया मजाक कहा- फिल्म फ्लॉप नहीं…सुपर से ऊपर ब्लॉकडस्टर
बॉडी शेमिंग पर कपिल शर्मा

उन्होंने कहा, “फिर भी, यह एक ऐसा शब्द है, जिसे हम अपने बच्चों के साथ लापरवाही से इस्तेमाल करते हैं और भाई-बहन एक-दूसरे को ‘पागल’ कहते हैं. मुझे कभी-कभी लगता है कि हम पीछे की ओर जा रहे हैं. मुझे याद है कि जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह शोले के उस पल को नहीं लिख सकते, जहां धर्मेंद्र भगवान शिव की मूर्ति के पीछे छुपकर बोलते हैं, क्योंकि इससे लोग नाराज होंगे. इससे पहले, कपिल के ‘द कपिल शर्मा’ शो को उनके बॉडी शेमिंग जोक्स के लिए बुलाया गया था. वह अक्सर शो में सुमोना चक्रवर्ती को उनके लुक के लिए और कीकू शारदा को उनके वजन के लिए चिढ़ाते हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel