23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kapil Sharma Show: रियो ओलंपिक जीतने पर PV Sindhu को आया था सचिन तेंदुलकर का कॉल,आगे जानें क्या हुआ था…

हाल के एपिसोड में द कपिल शर्मा शो में पीवी सिंधु नजर आई. सिंधु ने शो में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया 2016 के रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद उन्हें सचिन तेंदुलकर का कॉल आया था .

The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो एक बार फिर से टीवी पर वापस आ चुका है. लेटेस्ट एपिसोड में पीवी सिंधु, बॉक्सिंग चैंपियन निखत जरीन, लॉन बाउल टीम- रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे, पिंकी सिंह और नयनमोनी सैकिया नजर आई. इस दौरान कपिल ने इन स्टार्स संग खूब मस्ती की. साथ ही कई मजेदार सवाल भी पूछे.

कपिल शर्मा शो में पीवी सिंधु

कपिल शर्मा शो का शनिवार का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा. शो में सबसे पहले पीवी सिंधु आई. पीवी स्टाइलिश आउटफिट में काफी खूबसूरत दिखी. सिंधु ने शो में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया 2016 के रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद उन्हें सचिन तेंदुलकर का कॉल आया था और उन्होंने जीत पर बधाई दी. साथ ही एक तोहफा भी दिया था.

पीवी सिंधु ने कही ये बात

पीवी सिंधु ने बताया, ‘उन्होंने मुझे फोन किया और बधाई दी. पिछली बार मुझे याद है जब मैंने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों, 2014 में भाग लिया था. उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर मुझे रियो 2016 ओलंपिक में पदक मिलता है. तो वह आएंगे और मुझे फिर से एक कार देंगे. इसलिए पदक पाने के बाद, वह आए और उन्होंने मुझे कार भेंट की, और मैं वास्तव में उनकी आभारी हूं क्योंकि इस गिफ्ट ने मुझे वास्तव में खुश कर दिया.’

Also Read: द कपिल शर्मा शो: कपिल शर्मा ने अनिल कपूर को माधुरी दीक्षित का नाम लेकर चिढ़ाया, एक्टर ने यूं किया रिएक्ट
कपिल पर बनेगी बायोपिक?

द कपिल शर्मा शो के पिछले एपिसोड में तमन्ना भाटिया अपनी फिल्म ‘बबली बाउंसर’ के प्रमोशन के लिए आए थे. तमन्ना के साथ फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर नजर आए थे. इस दौरान मधुर ने कहा था, मुझे लगता है कि आप पर एक बायोपिक बननी चाहिए. यह एक अच्छा विचार है और मैं इसे बनाने के बारे में सोच रहा हूं. अगर कपिल पर बायोपिक बनेगी, तो मुझे लगता है कि मैं इसे बनाऊंगा.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel