एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. शो फिर से शुरू हो गया है और इसमें सलमान खान पहले गेस्ट बनकर आए थे. इसके अलावा एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 को लेकर भी चर्चा में बने हुए है. उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. वीडियो में कॉमेडियन हेडफोन लगाए पहाड़ों के बीच दौड़ते दिखे. उन्होंने नारंगी रंग की ट्रैक पैंट, काली जैकेट, टोपी पहना हुआ था. उनके फिटनेस को देख कर फैंस ने उनकी खूब तारीफ की. उनका ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है. वह वीडियो में काफी फिट दिखे.
कपिल शर्मा का ट्रांसफॉर्मेशन देख एक फैन ने कमेंट में लिखा, भाई गजब का चेंज हो गए आप. एक यूजर ने लिखा, आप इस लुक में अच्छे लग रहे. कई यूजर्स ने तो उनकी तुलना करण जौहर से कर दी. एक यूजर ने लिखा, करण जौहर की सलाह के साइड इफेक्ट. एक यूजर ने लिखा, धीरे-धीरे करण जौहर मत बन जाना कपिल भाई. एक यूजर ने लिखा, करण जौहर 2.0. शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अगले गेस्ट फिल्म मेट्रो…इन दिनों के कास्ट नजर आएंगे. शो में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख और अली फजल शिरकत करेंगे. ये फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मूवी का ट्रेलर आउट हो चुका है.