24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कपिल शर्मा का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस को याद आए करण जौहर, कहा- धीरे-धीरे आप… VIDEO

कपिल शर्मा इन दिनों ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ और अपनी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने पहाड़ों में दौड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया. फिट लुक और जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को देख फैंस उनकी फिटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. शो फिर से शुरू हो गया है और इसमें सलमान खान पहले गेस्ट बनकर आए थे. इसके अलावा एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 को लेकर भी चर्चा में बने हुए है. उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. वीडियो में कॉमेडियन हेडफोन लगाए पहाड़ों के बीच दौड़ते दिखे. उन्होंने नारंगी रंग की ट्रैक पैंट, काली जैकेट, टोपी पहना हुआ था. उनके फिटनेस को देख कर फैंस ने उनकी खूब तारीफ की. उनका ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है. वह वीडियो में काफी फिट दिखे.

कपिल शर्मा का ट्रांसफॉर्मेशन देख एक फैन ने कमेंट में लिखा, भाई गजब का चेंज हो गए आप. एक यूजर ने लिखा, आप इस लुक में अच्छे लग रहे. कई यूजर्स ने तो उनकी तुलना करण जौहर से कर दी. एक यूजर ने लिखा, करण जौहर की सलाह के साइड इफेक्ट. एक यूजर ने लिखा, धीरे-धीरे करण जौहर मत बन जाना कपिल भाई. एक यूजर ने लिखा, करण जौहर 2.0. शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अगले गेस्ट फिल्म मेट्रो…इन दिनों के कास्ट नजर आएंगे. शो में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख और अली फजल शिरकत करेंगे. ये फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मूवी का ट्रेलर आउट हो चुका है.

यह भी पढ़े: Box Office Report: ‘सितारे जमीन पर’, ‘कुबेर’ या ‘हाउसफुल 5’? बॉक्स ऑफिस पर किसकी लगी लॉटरी, जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel