24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस साल Tejasswi Prakash से शादी कर लेंगे करण कुंद्रा? एक्टर ने कहा- ‘मेरी शादी तेजस्वी से हो रही’

आर जे सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में करण कुंद्रा ने गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ शादी को लेकर बात की. उनसे जब पूछा गया कि वो इस साल तेजस्वी के साथ शादी कर लेंगे. इसपर एक्टर ने मजेदार जवाब दिया.

टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की जोड़ी सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में बनीं. शो में दोनों को प्यार हुआ और शो से बाहर आने के बाद भी उनका प्यार बरकरार रहा. दोनों की केमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसन्द आती है. हालांकि उनकी शादी को लेकर अक्सर फैंस सवाल करते नजर आते है. अब एक्टर ने तेजस्वी संग शादी को लेकर बात की है.

तेजस्वी प्रकाश से शादी कर रहे करण?

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अक्सर साथ में पैपराजी के कैमरों में कैद हो जाते है. दोनों ने साथ में इस बार होली भी खेली है. इस बीच आर जे सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में करण कुंद्रा ने गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ शादी को लेकर बात की. उनसे जब पूछा गया कि वो इस साल तेजस्वी के साथ शादी कर लेंगे. इसपर एक्टर ने मजेदार जवाब दिया.

मेरी शादी तेजस्वी से हो रही

करण कुंद्रा ने कहा कि, मैंने मान लिया है कि मेरी शादी तेजस्वी से हो रही है. यह ऐसी पहली शादी है, जो इंडिया ने तय कर ली है कि यह तो होनी ही है. हमसे तो कोई भी इस बारे में पूछ ही नहीं रहा है. साथ ही एक्टर ने कहा कि, मेरे लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि मेरे माता-पिता क्या सोचते हैं. उन्होंने अपना जीवन हमें समर्पित कर दिया है. हम स्वार्थी नहीं हो सकते. मेरा मानना है कि जब दो लोग रिलेशनशिप में होते है तो दो परिवार एक साथ आते है. यह राहत की सांस थी कि वो उसे पसन्द करते है.

Also Read: Mouni Roy ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, बोल्ड पोज देते हुए नागिन एक्ट्रेस की वायरल हुई तसवीरें

करण- तेजस्वी की होली

हाल ही में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने एकदूसरे के साथ जमकर होली खेली. होली की तसवीरें करण ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. तसवीरों में दोनों के चेहरे पर गुलाल लगा हुआ दिख रहा था. करण और तेजा रोमांटिक अंदाज में फोटोज क्लिक करवाते दिखे थे. फोटोज पर फैंस के खूब सारे रिएक्शन आए थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel