23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमिताभ बच्चन जिस सेट से खिलाएंगे करोड़पति का खेल, उसकी तस्वीरें आईं सामने, जानिए शूटिंग की लेटेस्ट अपडेट

Kaun Banega Crorepati 12 shooting starts from 7th september, KBC 12, Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्‍चन का क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' (Kaun Banega Crorepati 12) सोनी टीवी पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. कुछ दिन पहले ही शो का प्रोमो जारी किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसन्द किया था. इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ- साथ एक प्रतिभागी नजर आया था. अब शो के मेकर्स ने इसके शूटिंग शुरू होने की तारीख भी बता दी है.

Kaun Banega Crorepati 12 shooting starts from 7th september, KBC 12, Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्‍चन का क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ (Kaun Banega Crorepati 12) सोनी टीवी पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. कुछ दिन पहले ही शो का प्रोमो जारी किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसन्द किया था. इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ- साथ एक प्रतिभागी नजर आया था. अब शो के मेकर्स ने इसके शूटिंग शुरू होने की तारीख भी बता दी है.

7 सितंबर से केबीसी की शूटिंग शुरू

सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ के सेट की दो तसवीरें शेयर की गई है. साथ ही ट्वीट में बताया गया है कि, ‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. ये नवनिर्मित केबीसी सेट का पहला लुक है. इसकी शूटिंग 7 सितंबर से शुरू होगी.’

केबीसी 12 का प्रोमो

हाल ही में सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्‍टाग्राम अकाउंट से केबीसी का प्रोमो शेयर किया था, जिसमें अमिताभ बच्‍चन के साथ-साथ एक प्रतिभागी नजर आया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा गया था,’ जो भी हो, सेट बैक का जवाब, कमबैक से दो, केबीसी 12 जल्‍द ही शुरू हो रहा है सोनी टीवी पर.’

क्या था प्रोमो में

इस वीडियो में कंटेस्‍टेंट 1000 रूपये जीतकर बेहद खुश नजर आ रहा था. अमितभ बच्‍चन पूछते हैं आप सिर्फ इतनी रकम जीतकर खुशी मना रहे हैं. वह कहते हैं- मैं 500 रुपये से अपने बिजनेस की शुरूआत की थी और फिर 10 करोड़ तब ले गया था, फिर सब खत्‍म हो गया, इस बार हजार से शुरू करूं, आप ही सोचिये कहां तक लेकर जाऊंगा. उनका जवाब सुनकर अमिताभ बच्‍चन भी भावुक हो जाते हैं.

Also Read: The Kapil Sharma Show: हर एपिसोड के लिए इतना लेते हैं कपिल शो के ‘बच्चा यादव’, इन फेमस सीरियल्स में भी कर चुके है काम

गौरतलब है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel