24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KBC13: अमिताभ बच्चन अपने मुश्किल दौर को याद कर हुए भावुक, बोले- परिस्थितियां ऐसी थी कि मुझे लगा…

कौन बनेगा करोड़पति 13 का शानदार शुक्रवार वाला एपिसोड वाकई में शानदार था. इस दौरान बिग बी केबीसी में अपने सफर को देखकर इमोशनल हो गए थे.

Kaun Banega Crorepati 13: कौन बनेगा करोड़पति 13 में इस शानदार शुक्रवार में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के परिवार से दो अहम सदस्य आए थे. बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) बतौर गेस्ट के तौर पर आई थी. केबीसी का शुक्रवार को 1000वां एपिसोड प्रसारित हुआ था और इस दौरान एक्टर भावुक हो गए थे.

दरअसल, नव्या नवेली नंदा ने 1000वां एपिसोड होने पर अमिताभ बच्चन का केबीसी के सफर का एक वीडियो दिखाया. श्वेता बच्चन ने उनसे पूछा कि इसके 1000 एपिसोड के बाद उन्हें कैसा लगा. वीडियो के अंत में बिग बी काफी इमोशनल हो गए और अपने आंसू पोछते नजर आए. बिग बी ने कहा, दरसाल, 21 साल हो गए है. सन 2000 में इसकी शुरुआत हुई थी. और उस समय हमें पता नहीं था. सब लोग कह रहे हैं वे आप फिल्म से टेलीविजन में जा रहे हैं, बड़े परदे से छोटे परदे पर आ रहे हैं, आपकी इमेज को नुकसान होगा.

अमिताभ बच्चन अपनी बात जारी रखते हुए कहते है, ‘लेकिन हमारी अपनी कुछ परिस्थितियां ऐसी थी कि मुझे लगा की फिल्मों में काम जो है, वह मिल नहीं रहा है. लेकिन पहले ब्रॉडकास्ट के बाद जिस तरह के रिएक्शन आना शुरू हुए फिर ऐसा लगा कि पूरी दुनिया बदल गई है.’

Also Read: Vicky Kaushal और Katrina Kaif पैपराजी को देंगे चकमा, इस तरह सीधे पहुंचेंगे 5 दिसंबर को वेडिंग वेन्यू

बिग बी की बातें सुनकर वहां मौजूद सारे दर्शक ताली बजाने लगे. जिसके बाद एक्टर ने कहा, ‘सबसे अच्छी बात जो मुझे लगी, वह यह है कि हमारे जितने भी प्रतियोगी आए, उनसे प्रतिदिन प्रत्येक प्रतियोगी से मुझे कुछ ना कुछ सीखने को मिला.’ बता दें कि गेम के दौरान जया बच्चन भी वीडियो कॉल के जरिए कौन बनेगा करोड़पति से जुड़ी हुई थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel