24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaun Banega Crorepati 14: इस दिन से शुरू होंगे केबीसी 14 के रजिस्ट्रेशन, अमिताभ बच्चन ने दी अहम जानकारी

महानायक अमिताभ बच्चन अपने 14वें सीजन के लिए बहुचर्चित क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट के तौर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने 14वें सीजन के लिए बहुचर्चित क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 14) के होस्ट के तौर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आगामी सीज़न के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे, इसकी अनाउंसमेंट करते हुए एक नया प्रोमो शनिवार को जारी किया गया. प्रोमो दिखाता है कि एक यंग कपल एक शानदार जीवन जीने का सपना देख रहा है क्योंकि वे रात में आसमान की ओर देखते हैं, लेकिन सालों बाद भी वो अपने बुढ़ापे में भी इसी बारे में बातचीत कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन कहते हैं, “सपने देख के खुश मत हो जाइए, पूरे करने के लिए फोन उठाइए.” आनेवाले सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल से सोनी टीवी पर रात 9 बजे से शुरू होंगे. यह लंबे समय से चल रहे क्विज शो का 14वां सीजन है, जो पहली बार 2000 में बच्चन के साथ होस्ट के रूप में शुरू हुआ था. शाहरुख खान ने भी शो के एक सीजन की मेजबानी की, लेकिन बच्चन ने इसके तुरंत बाद काम करना शुरू कर दिया.

विज्ञापन में एक जोड़े को दिखाया गया है जहां पति को अपनी पत्नी शारदा से वादा करते हुए देखा जा सकता है कि वह उसे स्विटजरलैंड ले जाएगा, अपने बच्चों को विदेश में शिक्षा दिलाएगा और उसके लिए एक अच्छा घर बना सकता है. कई सालों के बाद भी, आदमी को अभी भी अपनी पत्नी से वादे करते हुए देखा जा सकता है, जिससे वह चिढ़ जाती है. इसके बाद बिग बी हर रात एक नया सवाल पूछेंगे. इसके बाद जो लोग सवाल के सही उत्तर देंगे, उन्हें केबीसी टीम द्वारा संपर्क किया जाएगा और बाद में उनके सामान्य ज्ञान के अनुसार शो में शामिल होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन Sonyliv ऐप के जरिए होंगे.

शो के 13वें सीजन में केबीसी ने अपना 1000वां एपिसोड पूरा किया. स्पेशल एपिसोड में श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा विशेष अतिथि के रूप में पहुंचीं थीं और जया बच्चन वीडियो के माध्यम से इस परिवार में शामिल हुईं. जब श्वेता ने अपने पिता से 1000 एपिसोड की उनकी यात्रा के बारे में पूछा तो अमिताभ बच्चन ने कहा,“ दरअसल, इक्कीस साल हो गये हैं. सन् 2000 में इसकी शुरुआत हुई थी. और उस समय हमें पता नहीं था, सब लोग कह रहे थे कि आप फिल्म से टेलीविजन में जा रहे हैं, बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आ रहे हैं, आपकी इमेज को नुकसान होगा.”

Also Read: Kaun Pravin Tambe review: आम इंसान के हार ना मानने वाले जज्बे को सलाम करती है… कौन प्रवीण तांबे

उन्होंने आगे कहा था, लेकिन हमारी अपनी कुछ परिस्थियां ऐसी थी कि मुझे लगा कि फिल्मों में काम जो है वो मिल नहीं रहा है, लेकिन पहले ब्रॉड कास्ट के बाद जिस तरह के रिएक्शन आने शुरू हुए, फिर ऐसा लगा कि पूरी दुनिया मिल गई है.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel