Kaun Banega Crorepati 17: बीते दिन क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 18 को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आई. रिपोर्ट्स में बताया गया कि अमिताभ बच्चन अब ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ को होस्ट नहीं करेंगे. उनकी जगह अब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इस पॉपुलर क्विज शो को होस्ट कर सकते हैं. इस खबर से बिग बी के फैंस जहां निराश हो गए, तो दूसरी तरफ भाईजान के चाहने वालों के चेहरे पर खुशी आ गई. इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो सलमान नहीं बिग बी ही केबीसी 17 को होस्ट करने वाले हैं.
कौन बनेगा करोड़पति 17 को सलमान खान नहीं करेंगे होस्ट
लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. अमिताभ बच्चन की मौजूदगी इस शो की पहचान रही है. साल 2000 में शुरू हुए केबीसी को बिग बी होस्ट कर रहे हैं. इसके तीसरे सीजन को सिर्फ शाहरुख खान ने होस्ट किया था. अब सोशल मीडिया पर खबरें चल रही कि सलमान खान केबीसी 17 को होस्ट नहीं करेंगे. इंडिया टुडे की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, सोनी टीवी के एक सोर्स ने बताया कि ये अजीब है कि ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है. कोई चांस नहीं कि बिग बी को शो से रिप्लेस किया जाएगा. चैनल चाहता है कि अमिताभ बच्चन अपना यह पुराना और खास रोल आगे भी निभाते रहें.
अमिताभ बच्चन ने कही थी ये बात
कौन बनेगा करोड़पति 17 के खत्म होने के दौरान अमिताभ बच्चन ने फाइनल एपिसोड में कहा कि और हर दौर के अंत कर सच यही बन जाता है के इस खेल ने, इस मंच ने और मैंने जितना चाहा है उससे कहीं ज्यादा मुझे मिला है, और लगातार मिलता रहते हैं. हमारी उम्मीद है यह यही चाह इसी तरह बनी रहे और कभी ना टूटे.
यह भी पढ़ें– Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ ‘ फ्लॉप या हिट? ट्विटर पर मचा रिव्यू का तूफान