23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaun Banega Crorepati: सलमान खान के केबीसी 17 के होस्ट करने पर इस शख्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये अजीब है…

Kaun Banega Crorepati 17: हाल ही में खबर आई थी कि इस बार अमिताभ बच्चन ‘केबीसी 17’ को होस्ट नहीं करेंगे और उनकी जगह सलमान खान शो होस्ट कर सकते हैं. इससे फैंस में हलचल मच गई. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार बिग बी ही शो को होस्ट करेंगे.

Kaun Banega Crorepati 17: बीते दिन क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 18 को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आई. रिपोर्ट्स में बताया गया कि अमिताभ बच्चन अब ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ को होस्ट नहीं करेंगे. उनकी जगह अब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इस पॉपुलर क्विज शो को होस्ट कर सकते हैं. इस खबर से बिग बी के फैंस जहां निराश हो गए, तो दूसरी तरफ भाईजान के चाहने वालों के चेहरे पर खुशी आ गई. इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो सलमान नहीं बिग बी ही केबीसी 17 को होस्ट करने वाले हैं.

कौन बनेगा करोड़पति 17 को सलमान खान नहीं करेंगे होस्ट

लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. अमिताभ बच्चन की मौजूदगी इस शो की पहचान रही है. साल 2000 में शुरू हुए केबीसी को बिग बी होस्ट कर रहे हैं. इसके तीसरे सीजन को सिर्फ शाहरुख खान ने होस्ट किया था. अब सोशल मीडिया पर खबरें चल रही कि सलमान खान केबीसी 17 को होस्ट नहीं करेंगे. इंडिया टुडे की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, सोनी टीवी के एक सोर्स ने बताया कि ये अजीब है कि ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है. कोई चांस नहीं कि बिग बी को शो से रिप्लेस किया जाएगा. चैनल चाहता है कि अमिताभ बच्चन अपना यह पुराना और खास रोल आगे भी निभाते रहें.

अमिताभ बच्चन ने कही थी ये बात

कौन बनेगा करोड़पति 17 के खत्म होने के दौरान अमिताभ बच्चन ने फाइनल एपिसोड में कहा कि और हर दौर के अंत कर सच यही बन जाता है के इस खेल ने, इस मंच ने और मैंने जितना चाहा है उससे कहीं ज्यादा मुझे मिला है, और लगातार मिलता रहते हैं. हमारी उम्मीद है यह यही चाह इसी तरह बनी रहे और कभी ना टूटे.

यह भी पढ़ें Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ ‘ फ्लॉप या हिट? ट्विटर पर मचा रिव्यू का तूफान

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel