Kaushaljis vs Kaushal: जियो हॉटस्टार की नई फिल्म ‘कौशलजीज वर्सेज कौशल’ 21 फरवरी को स्ट्रीम हो गई है. फिल्म के निर्देशन की कमान सीमा देसाई ने संभाली है. वहीं, फिल्म में आशुतोष राणा, शीबा चड्ढा, पवैल गुलाटी, ईशा तलवार, दीक्षा जोशी, ग्रुशा कपूर, ब्रिजेंद्र काला और आशीष चौधरी जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म प्यार, परिवार, और सपने की दिल छू लेने वाली कहानी को पेश करता है. ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आइए हम आपको इसे मस्ट वॉच करने के 5 कारण बताएंगे, जिससे आप रोमांचक पहलू से रूबरू हो सकेंगे.
यूनिक ट्विस्ट के साथ एक पारिवारिक कहानी
कौशलजीज वर्सेज कौशल फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे जब माता-पिता अपने अंतिम वर्षों में एक दूसरे से अलग होने का फैसला होता है? फिल्म की कहानी कन्नौज में रहने वाले साहिल (आशुतोष राणा) और उसकी पत्नी संगीता (शीबा चड्ढा) की है. साहिल एक अकाउंटेंट है. साथ ही उसे कवाल्ली भी बहुत पसंद है. वहीं, संगीता एक हाउसवाइफ है, लेकिन परफ्यूमर बनना चाहती हैं. इन दोनों के बच्चे युग और रीता है, जो अपने परिवार से दूर नौकरी कर रहे हैं. ऐसे में अपने बच्चों से दुरी और सपनों की कुर्बानी इनके रिश्ते में खटास पैदा करती है और दोनों तलाक लेने का निर्णय करते हैं. ऐसे में क्या होता है जब बच्चों को पता चलेगा की उनके माता-पिता अपने आखिरी समय में एक दूसरे से अलग होना चाहते हैं? इसकी कहानी भावनात्मक उथल-पुथल, जनरेशन गैप और छोटे शहर के जीवन को खूबसूरती से दर्शाती है.
स्टार कास्ट का शानदार प्रदर्शन
इस फिल्म में कई बेहतरीन कलाकारों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें आशुतोष राणा और शीबा चड्ढा माता-पिता के किरदार में आम परिवार की कहानी को बयां कर रहे हैं. फिल्म में उनके बेटे युग का किरदार निभाने वाले पवैल गुलाटी अपने माता-पिता के रिश्ते की टूटी डोर को जोड़ने की कोशिश में फंसे हुए हैं. जबकि, ईशा तलवार, दीक्षा जोशी (युग की बहन रीटा), ग्रुशा कपूर, और ब्रिजेंद्र काला फिल्म को आखिर तक जोड़े रखने के लिए मजबूर कर देंगे.
इमोशन और ह्यूमर का भरपूर मेल
इस फिल्म में युग (पवैल गुलाटी) दिल्ली के एक विज्ञापन कंपनी में नौकरी कर रहा है. वह वापस अपने होमटाउन कन्नौज तब लौटता है, जब उसे ईशा तलवार से प्यार हो जाता है. ईशा को पहली ही मुलाकात में युग का परिवार पसंद आ जाता है और वह घर में चल रहे तनाव से वाकिफ नहीं है. ऐसे में फिल्म इमोशन और ह्यूमर के जबरदस्त मेल को खूबसूरती से पेश करती है.
समाजिक सोच पर आधुनिक टच
यह फिल्म आम लव स्टोरीज और माता-पिता और बच्चों के कॉनफ्लिक्ट्स को न दिखा कर एक अलग वर्जन में पेश करती है. कौशलजीज वर्सेज कौशल में माता-पिता के रिश्ते, प्यार और लगाव को समाजिक सोच से परे दिखाया गया है. यह फिल्म इस विचार को चुनौती देता है कि तलाक केवल एक युवा जोड़े की समस्या है.
दिल छू लेने वाली कहानी और संदेश
कौशलजीज वर्सेज कौशल की कहानी को इस तरह से पिरोया गया है कि आखिर में दर्शक एक खूबसूरत और दिल दिल छू लेने वाल्वे मेसेज के साथ फिल्म को खत्म करेंगे. वहीं, कहानी बताने के तरीका आपको वर्चुअल दुनिया से दूर ले जाकर एक असल जिंदगी की तरफ खींचता है.
Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण