24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काव्या मारन को डेट कर रहा इंडिया का सबसे महंगा म्यूजिक कंपोजर? 1 फिल्म के लिए चार्ज करते हैं मोटी रकम

Anirudh Ravichander: अनिरुद्ध रविचंदर साउथ म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय सिगंर्स और संगीतकारों में से एक हैं. अनिरुद्ध का नाम हैदराबाद टीम की मालकिन काव्य मारन के साथ जुड़ रहा है. सच्चाई क्या है आपको बताते हैं.

Anirudh Ravichander: पॉपुलर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर इस समय अपनी प्रोफेशनल नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. अनिरुद्ध साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम हैं और उन्होंने तेलुगु, तमिल फिल्मों में म्यूजिक दिया है. शाहरुख खान की फिल्म जवान से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था और इस फिल्म का म्यूजिक काफी लोकप्रिय हुआ था. उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर का नाम मशहूर बिजनेस टायकून कलानिधि मारन की बेटी काव्या मारन के साथ जोड़ा जा रहा है. काव्या अक्सर सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में स्टेडियम में दिख जाती है.

अनिरुद्ध रविचंदर किसे कर रहे डेट ?

काव्या मारन का रिलेशनशिप स्टेटस क्या है, फैंस ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. काव्या का नाम संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर से जुड़ चुका है. सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह थी दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन अनिरुद्ध की टीम ने ऐसी खबरों को नकार दिया और कहा कि वह और काव्या सिर्फ दोस्त हैं. अनिरुद्ध का नाम एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश संग भी जुड़ चुका हैं. पिछले साल 2024 में सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि कीर्ति, अनिरुद्ध से शादी कर रही. हालांकि ये सिर्फ अफवाह निकली और कीर्ति ने अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी की थी.

सबसे ज्यादा फीस लेने वाले संगीत कंपोजर हैं अनिरुद्ध रविचंदर

दिग्गज एक्टर रवि राघवेन्द्र के बेटे अनिरुद्ध रविचंद हैं. 16 अक्तूबर 1990 को जन्में अनिरुद्ध रविचंदर सबसे पहले ‘व्हाई दिस कोलावेरी डी’ गाने से काफी पॉपुलर हुए. अनिरुद्ध इंडिया के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले संगीत कंपोजर हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान की फिल्म जवान में म्यूजिक देने के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपए की फीस ली थी. फीस के मामले में उन्होंने एआर रहमान और प्रीतम को पीछे छोड़ दिया. रहमान जहां 7-8 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते हैं. डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रीतम एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये लेते हैं. उन्होंने हर बड़े स्टार्स की फिल्मों में म्यूजिक दिया हैं, जिसमें कमल हासन, थलापति विजय, रजनीकांत का नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-  TRP Report: राघव की एंट्री अनुपमा के लिए बनी वरदान, डायन वाले शो जादू तेरी नजर को मिल रही तगड़ी टीआरपी, देखें टॉप 10 शोज की लिस्ट

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel