24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KBC में अमिताभ बच्चन ने MP के CM शिवराज सिंह चौहान को लेकर पूछा ऐसा सवाल! VIDEO देख सिर पीट लेंगे आप

अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बिग बी मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से जुड़ा एक सवाल पूछते दिखाई दे रहे हैं. अब इस वीडियो को लेकर सोनी टीवी ने एक्शन लिया है.

सोनी टीवी ने अपने लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का एक मनगढ़ंत वीडियो ऑनलाइन वायरल होने के बाद एक बयान जारी किया है. चैनल ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर साइबर क्राइम सेल का ध्यान आकर्षित किया है और उपयोगकर्ताओं को फर्जी वीडियो दोबारा पोस्ट करने से रोका है. वीडियो में अमिताभ बच्चन की नकली वॉयसओवर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अपमानजनक सवाल पूछा गया है. सोनी टीवी की ओर से जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया, “हमें हमारे शो, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से एक अनधिकृत वीडियो के प्रसार के बारे में सतर्क किया गया है. यह वीडियो भ्रामक रूप से हमारे होस्ट की मनगढ़ंत वॉयस-ओवर को ओवरले करता है और डिसोरडेट कंटेंट करता है. शो की ईमानदारी और हमारे दर्शकों के भरोसे को कायम रखना सर्वोपरि है, और हम साइबर अपराध सेल के साथ इस मामले को सक्रिय रूप से संबोधित कर रहे हैं. हम इस तरह की गलत सूचनाओं की कड़ी निंदा करते हैं, अपने दर्शकों से सतर्क रहने और असत्यापित सामग्री साझा करने से परहेज करने का आग्रह करते हैं.”

वायरल हो रहे केबीसी 15 के वीडियो में क्या है?

सोनी टीवी ने जिस वीडियो का हवाला दिया, उसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सदस्य रितु चौधरी ने भी साझा किया था. यह केबीसी की नियमित प्रोग्रामिंग की एक क्लिप जैसा लग रहा था. हालांकि, एक बार जब अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछा, तो आवाज़ थोड़ी बदल गई और यह उनके लिप-सिंक के साथ मेल नहीं खा रही थी, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो में केबीसी का सेट देखा जा सकता है और आसपास काफी ऑडियंस बैठे हैं. वहीं बिग बी और उनके साथ एक कंटेस्टेंट हॉटसीट पर बैठा है. एक्टर ब्लैक कलर के सूट में दिखाई दे रहे हैं.

https://twitter.com/RituChoudhryINC/status/1710909813029216321

अमिताभ बच्चन के नकली आवाज में पूछा गया ये सवाल

वीडियो में आगे अमिताभ बच्चन की नकली वॉयसओवर में हिंदी में सवाल पढ़ा गया था, “इनमें से किस मुख्यमंत्री को उनकी फर्जी घोषणाओं के कारण घोषणा मंत्री कहा जाता है?” विकल्प थे: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल. प्रतियोगी ने तुरंत शिवराज सिंह चौहान को चुना और अमिताभ के वॉयसओवर ने इसे सही उत्तर घोषित कर दिया. फिर मेजबान ने बताया कि उन्हें ‘अनाउंसमेंट मशीन’ क्यों कहा जाता है, जिससे लाइव दर्शक हंसने लगे. रितु ने एक्स (पहले ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट करते हुए हिंदी में कैप्शन में लिखा, ”केबीसी में कैसा सवाल पूछा जा रहा है? क्या यह सच है कि शिवराज सिंह जी घोषणा मंत्री हैं?”


Also Read: KBC 15: कंटेस्टेंट ने खुलासा किया कि वह UP के बिहार से हैं, तो चौंक गए अमिताभ बच्चन, बोले- ये कैसे हो सकता है?

केबीसी 15 में बिग बी ने की गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की तारीफ

अमिताभ बच्चन ने ‘केबीसी 15’ में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन-स्टारर ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की तारीफ की. 2012 की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ अनुराग कश्यप द्वारा निर्मित और निर्देशित दो भागों वाली फिल्म है. इसे अनुराग और ज़ीशान क़ादरी ने लिखा है. इसमें मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरेशी और तिग्मांशु धूलिया जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. धनबाद के कोयला माफिया (माफिया राज) और तीन अपराध परिवारों के बीच अंतर्निहित सत्ता संघर्ष, राजनीति और प्रतिशोध के इर्द-गिर्द घूमते हुए, कहानी 1941 से 2009 तक 68 साल तक फैली हुई है. मनोज ने सरदार खान की भूमिका निभाई. फिल्म में पीयूष मिश्रा, जमील खान, विनीत कुमार सिंह और विक्की कौशल भी कैमियो भूमिका में हैं. क्विज़-आधारित रियलिटी शो के एपिसोड 39 में, बिग बी ने गुजरात के माधापार के प्रवीण गोरासिया का हॉट सीट पर स्वागत किया. 1,000 रुपये के सवाल के लिए उनसे पूछा गया: “गैंग्स ऑफ वासेपुर का यह डायलॉग पूरा करें: बाप का, दादा का, भाई का, सबका बदला लेगा रे तेरा….”दिए गए विकल्प थे – सरदार, शाहिद, दानिश और फैज़ल। सही उत्तर फैज़ल था. उसी के बारे में बात करते हुए, बिग बी ने कहा, “पिछले दशक में, इस संवाद को प्रतिष्ठित दर्जा मिला और इंटरनेट पर इस पर आधारित कई मीम्स हैं.” अभिनेता ने कहा, “और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फिल्मों की एक अच्छी सीरीज है.”

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel