KBC 17: क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का नया प्रोमो आ चुका है. प्रोमो में अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं. प्रोमो में बिग बी ने बताया कि आखिर किस से कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के लिए रजिस्ट्रेशन लाइन शुरू होगी. वीडियो में बिग बी एक मरीज के रूप में दिख रहे हैं और उनके सामने डॉक्टर बैठे दिख रहे हैं. अमिताभ बच्चन पेट में दर्द होने की बात कहते हैं. डॉक्टर उनसे पूछते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या खाया कि उनके पेट में दर्द होने लगा. बिग बी कहते हैं उन्होंने कुछ बाहर का नहीं खाया. इसके बाद डॉक्टर उनसे पूछते हैं कि उनके पेट में कोई बात है, जिसे वह किसी को बता नहीं रहे हैं. इसके बाद एक्टर बताते हैं कि केबीसी 17 के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू हो रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘तैयार हो जाइए 14 अप्रैल से हॉट सीट पर आने के लिए. केबीसी के रजिस्ट्रेशन और हमारे एबी के सवाल शुरू होने वाले ही हैं.’
कौन बनेगा करोड़पति 17 के लिए सोनी एंटरटेनमेंट और सोनी लिव पर रजिस्ट्रेशन होगा. प्रोमो वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने कहा, इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, बहुत जल्दी ही वापस आ गया, अभी तो खत्म हुआ था. एक यूजर ने लिखा, अमिताभ बच्चन की वजह से ही केबीसी देखता हूं.
यहां पढ़ें- CID: एसीपी प्रद्युमन की पहली सैलरी कितनी थी? एक एपिसोड के लिए लेते हैं लाखों में फीस