22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khatron Ke Khiladi 11 : इसी महीने केपटाउन से वापस लौटेंगे कंटेस्टेंट्स, सिर्फ 12 एपिसोड की होगी शूटिंग! पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Khatron Ke Khiladi 11 To End In 12 Episodes team will fly back within a month due to COVID 19 restrictions latest update bud: रियेलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 11 की शूटिंग इनदिनों दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में चल रही हैं. दिव्यांका त्रिपाठी, निक्की तंबोली, अभिनव शुक्ला, अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य, अनुष्का सेन, सना मकबुल, सौरभ राज जैन, श्वेता तिवारी, आस्था गिल, वरुण सूद और महक चहल जैसी हस्तियां शूटिंग के लिए 6 मई को रवाना हुए थे

Khatron Ke Khiladi 11 : रियेलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 11 की शूटिंग इनदिनों दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में चल रही हैं. दिव्यांका त्रिपाठी, निक्की तंबोली, अभिनव शुक्ला, अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य, अनुष्का सेन, सना मकबुल, सौरभ राज जैन, श्वेता तिवारी, आस्था गिल, वरुण सूद और महक चहल जैसी हस्तियां शूटिंग के लिए 6 मई को रवाना हुए थे और 22 जून को उन्हें वापस स्वदेश लौटना था. लेकिन अब खबरें है कि शो के कंटेस्टेंट और क्रू मेंबर्स जल्द ही वापस लौट सकते हैं.

बॉलीवुडलाईफ की खबर के अनुसार, पूरी कास्ट और क्रू के लिए वापसी के टिकट पहले ही बुक कर लिए गए थे और सभी स्टंट शूट की प्लानिंग उसी के अनुसार की गई थी. हालांकि, सूत्रों के अनुसार वेबसाइट ने जानकारी दी है कि, COVID-19 प्रतिबंधों ने शो की इस प्लानिंग को प्रभावित किया है और पूरे क्रू मेंबर्स को जल्द से जल्द भारत वापस जाने के लिए कहा गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, “पूरी टीम अगले महीने भारत लौटने वाली थी और टिकट भी बुक हो गए थे. हालांकि, दुनिया भर में चल रही महामारी और COVID मामलों में वृद्धि को देखते हुए निर्माताओं से अनुरोध किया गया है कि वे जल्द से जल्द शूटिंग पूरी करें. जिससे सिर्फ 12 एपिसोड की शूटिंग होगी और एक महीने के अंदर टीम वापस उड़ान भरेगी.”

हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ऐसा होने से न केवल निर्माताओं के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी एक बड़ा झटका लगनेवाला है जो इस रियलिटी शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीजन को भी फिल्ममेकर रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 11: रोहित शेट्टी के शो में खतरनाक स्टंट करते दिखेंगी श्वेता तिवारी, इस एक्ट्रेस को किया रिप्लेस

बता दें कि हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 11 के कंटेस्टेंट्स की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तसवीर में श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी, अभिनव शुक्ला, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, सौरभ जैन, अनुष्का सेन, महक चहल और आस्था गिल हैं. ये सारे लोग मस्ती करते हुए दिख रहे है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel