खतरों के खिलाड़ी 13 का फिनाले बस एक हफ्ते दूर है, और फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. फिनाले एपिसोड की शूटिंग हाल ही में हुई और तब से टॉप 3 प्रतियोगियों और एड्रेनालाईन-पंपिंग रियलिटी शो के विजेता के नाम इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. शो के अंदर के सूत्रों ने संकेत दिया है कि डिनो जेम्स, ऐश्वर्या शर्मा और अरिजीत तनेजा केकेके 13 के टॉप 3 फाइनलिस्ट के रूप में उभरे हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि डिनो जेम्स सीजन के विनर बन गए हैं. वहीं अर्जित तनेजा फर्स्ट रनरअप बने. वहीं ऐश्वर्या शर्मा दूसरे रनरअप बनकर उभरे हैं. अभी ऑफिशियली कुछ भी सामने नहीं आया है. फैंस एक्साइटमेंट से फिनाले का इंतजार कर रहे हैं. अब सियासत डेली न्यूज पोर्टल ने बताया कि विनर को ट्रॉफी के साथ-साथ प्राइज मनी के तौर पर 20 लाख से 30 लाख तक पैसे भी मिलेंगे.
लेटेस्ट वीडियो
Khatron Ke Khiladi 13 Winner: ऐश्वर्या शर्मा नहीं बल्कि ये कंटेस्टेंट बना विनर! ये है फर्स्ट और सेकेंड रनरअप
रोहित शेट्टी का पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी 13 का ग्रैंड फिनाले 14 या फिर 15 अक्टूबर को होगी. शो को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. सभी जानना चाहते हैं कि इस सीजन का विनर कौन होगा. अब विनर की डिटेल्स लीक हो गई है. जी हां आइये जानते हैं किसके सिर इस सीजन के विजेता का खिताब होगा.
By Ashish Lata
By Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए