23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khatron Ke Khiladi 13 Winner: कौन बनेगा खतरों के खिलाड़ी 13 का विनर? ऐश्वर्या को पीछे छोड़ ये शख्स बना विजेता

खतरों के खिलाड़ी 13, 15 जुलाई, 2023 को कलर्स पर शुरू हुआ था. रश्मीत कौर, डिनो जेम्स, ऐश्वर्या शर्मा, शिव ठाकरे और अरिजीत तनेजा शीर्ष 5 फाइनलिस्ट बन गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरिजीत, ऐश्वर्या और डिनो टॉप 3 में है. आज फिनाले है और इसके बाद इस सीजन का वीनर मिल जाएगा.

Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 को जल्द ही अपना विनर मिल जाएगा. ऐश्वर्या शर्मा पहले से ही शो की फाइनलिस्ट हैं. 14 अक्टूबर यानी आज इसका ग्रैंड फिनाले है. ग्रैंड फिनाले रात 9 बजे कलर्स टीवी पर ऑनएयर होगा. वहीं इसे जियो सिनेमा पर भी देखा जा सकता है. शो के तेरहवें सीजन को 14 अक्टूबर को अपना विजेता मिल जाएगा. स्टंट बेस्ड शो की पुरस्कार राशि लगभग 20 लाख रुपये से 30 लाख रुपये होने की उम्मीद है. रश्मीत कौर, डिनो जेम्स, ऐश्वर्या शर्मा, अर्चना गौतम, निर्रा एम बनर्जी, साउंडस मौफकीर, शिव ठाकरे, अरिजीत तनेजा, अंजलि आनंद, रोहित बोस रॉय, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह, डेज़ी शाह और शीजान खान के साथ शो शुरू हुआ था. हालांकि सोशल मीडिया पर विनर के नाम का खुलासा हो गया है. कहा जा रहा है कि इस सीजन डिनो जेम्स होंगे.

फिनाले में ऐश्वर्या शर्मा करेगी खतरनाक स्टंट

खतरों के खिलाड़ी 13, 15 जुलाई, 2023 को कलर्स पर शुरू हुआ था. रश्मीत कौर, डिनो जेम्स, ऐश्वर्या शर्मा, शिव ठाकरे और अरिजीत तनेजा शीर्ष 5 फाइनलिस्ट बन गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरिजीत, ऐश्वर्या और डिनो टॉप 3 में है. सिर्फ 2 दिन फिनाले में बचे हुए है और इसके बाद इस सीजन का वीनर मिल जाएगा. फिनाले एपिसोड में स्टंट काफी खतरनाक होने वाले है और इसका प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में ऐश्वर्या जीत के लिए जान की बाजी लगाती दिख रही हैं. फिनाले में एक्ट्रेस आग के बीच से निकलते हुए भयानक स्टंट करते दिख रही है. वो बाइक पर बैठी और फायर रिंग से निकल रही है. इसपर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, 14 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को ग्रैंड फिनाले के लिए बहुत उत्साहित हूं kkk [डिनो बनाम ऐश्वर्या] कौन विजेता होगा. एक यूजर ने लिखा, उन्हें देखने के लिए उत्साह चरम पर है.

खतरों के खिलाड़ी 13 के विनर को मिलेगी ये सारी चीजें

खतरों के खिलाड़ी 13 के विनर को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 लाख रूपए भी मिलेंगे. साथ ही उन्हें एक चमचमाती कार भी मिलेगी. वहीं, टॉप 5 में पहुंचने वाले शिव ठाकरे का खेल दर्शकों को काफी पसन्द आया था. केपटाउन से उन्होंने अपनी मां के लिए एक लेटर लिखा था. लेटर में लिखा था, “आई मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है लेकिन मेरे साथ यहां सब कुछ ठीक है. मेरे हाथ पर 7-7 टांके आए हैं और आपको बताने के लिए बहुत कुछ है लेकिन बाकी सब ठीक है. सेमीफाइनल में आकर मैं शो में काफी आगे आ गए, लेकिन पहले स्टंट में मैं परफॉर्म नहीं कर पाया क्योंकि मोटी रस्सी आगे नहीं बढ़ी. हालांकि सब कुछ ठीक था, मैंने सोचा था कि अगले स्टंट में मैं बेहतर प्रदर्शन करूंगा लेकिन इन लोगों ने मुझे उल्टा लटका दिया कि आई आप भी कहेंगे कि मेरा बच्चा कितना सीधा है. चिंता मत करो, ठीक है क्योंकि रोहित सर ने मुझे फियर फंडा का ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

डिनो जेम्स के विनर बनने की है अफवाह

रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 अपने फिनाले एपिसोड के करीब पहुंच रहा है. सोशल मीडिया पर विनर के नाम का खुलासा हो चुका है. कहा जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 13 का विनर डिनो जेम्स बन चुके है. हालांकि ऐश्वर्या शर्मा और अरिजीत तनेजा में से कौन पहला रनरअप बना, इसे लेकर फैंस कंफ्यूज है. पहले ये कहा जा रहा था कि ऐश्वर्या शर्मा ने प्रथम रनर-अप का खिताब हासिल किया, जबकि अरिजीत तनेजा दूसरे रनर-अप रहे. सियासत डेली न्यूज पोर्टल की एक लेटेस्ट अपडेट की मानें तो टॉप 2 स्थानों के लिए अरिजीत फर्स्ट रनर-अप बने और ऐश्वर्या शर्मा सेकेंड रनरअप बनी है. हालांकि अभी ऑफिशियली कुछ भी सामने नहीं आया है.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 13 को मिल गए टॉप 2 कंटेस्टेंट्स, होगी कांटे की टक्कर, लीक हुआ विनर का नाम!

रोहित शेट्टी ने फैंस को कहा शुक्रिया

2 अक्टूबर को ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के अंतिम एपिसोड की शूटिंग हुई. इस मौके पर रोहित शेट्टी ने प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए एक नोट के साथ इंस्टाग्राम पर शूट से एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने नोट में लिखा, “जैसा कि मैं खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के अंतिम एपिसोड की शूटिंग कर रहा हूं, मैं आप को धन्यवाद देना चाहता हूं, मेरे अद्भुत दर्शकों को, अपना अविश्वसनीय समर्थन दिखाने और खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन को हर हफ्ते नंबर 1 शो बनाने के लिए! मैं वास्तव में आपके सभी प्यार के लिए शब्दों से परे आभारी हूं! बस हमेशा ऐसे ही प्यार देते रहना!”

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel